29 Mar 2024, 04:32:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

5000 साल के इतिहास में किसी हिंदू राजा ने नहीं तोड़ी कोई मस्जिद : नितिन गडकरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 29 2020 2:35PM | Updated Date: Feb 29 2020 2:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अखिल भारतीय स्वातंत्र्यवीर सावरकर साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पांच हजार साल के इतिहास में अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है कि किसी हिंदू राजा ने कोई मस्जिद को तोड़ा है और तलवार के आधार पर किसी का जबरन धर्मांतरण किया है। नितिन गडकरी ने कहा इसलिए हमें वीर सावरकर को हमेशा याद रखना होगा क्योंकि अगर हम भूल जाएंगे तो जो 1947 में हुआ था वो ही दोबारा होगा। गडकरी ने कहा, 'अगर हिंदुस्तान को भविष्य में जीवित रखना चाहते हो, सावरकर को अगर भूल जाएंगे तो जो 1947 में एक बार हुआ, मुझे लगता है कि आगे भविष्य के दिन भी अच्छे नहीं जाएंगे। यह मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं।'

गडकरी ने सावरकर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक भाषण में कहा था कि जिस देश में मुस्लिम 51 प्रतिशत हैं उस देश में न लोकतंत्र है न समाजवाद और न ही धर्म निरपेक्षता है। तब तक यह चलेगा जब तक मुस्लिम बहुसंख्यक नहीं होते। भाजपा नेता ने कहा कि मुस्लिम समाज में भी प्रगतिशील और उदारवादी लोग हैं। हम मुस्लिम या मुस्लिम संस्कृति के खिलाफ नहीं हैं। जो आतंकवादी हैं, जो कहते हैं हम अच्छे हैं बाकी सब काफिर हैं, सबको हटाओ- इस प्रवृत्ति के खिलाफ हैं। गडकरी ने कहा कि हम जैसे लोगों की कमी है कि हम सही अर्थ में उनको प्रेजेंट करने में जितना सफल होने चाहिए उतना नहीं हुए। ऐसे देशभक्त को संकुचित राजनीति करने वालों ने बदनाम करने की कोशिश की।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »