28 Mar 2024, 22:21:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मेगा शो के बाद अब समझौतों की बारी, बड़े ऐलान कर सकते हैं राष्ट्रपति ट्रंप और मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 25 2020 10:33AM | Updated Date: Feb 25 2020 10:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज कुछ बड़े समझौते हो सकते हैं। आज ट्रंप पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों देशों का साझा बयान भी जारी होगा। आपको बता दें कि सोमवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे। साबरमती स्थित गांधी आश्रम के अलावा उन्होंने करीब 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में भाग लेने के बाद मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ को संबोधित किया। देर शाम उन्हांने आगरा स्थित ताजमहल का दीदार भी किया। 

सोमवार की देर शाम दिल्ली रवाना होने के बाद आज उनके कई कार्यक्रम तय हैं। आज दौरे के दूसरे और आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। सोमवार को मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने डिफेंस डील का ऐलान किया, जिसने दोनों देशों में बड़े समझौते की उम्मीद जगा दी है। यही नही इसके अलावा भी दोनों देश आज कई मसलों पर चर्चा करेंगे. वहीं, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली में एक स्कूल में बच्चों से मुलाकात करेंगी। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा ट्रंप राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे। हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए दोपहर के लंच का आयोजन किया है। यहां दोनों शीर्ष नेता साथ में लंच भी करेंगे। 

इसके बाद समझौतों के करार के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद ट्रंप सीईओ राउंड टेबल के लिए रुजवेल्ट हाउस यानी अमेरिकी दूतावास भी आएंगे। इसमें उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन भी शामिल हो सकता है। देर शाम ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में डिनर पार्टी का आयोजन किया है। इसके बाद ट्रंप वाया जर्मनी अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »