24 Apr 2024, 18:03:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी द्वारा कुशलक्षेम पूछने से रिक्शा चालक मंगल अभिभूत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 18 2020 12:27AM | Updated Date: Feb 18 2020 12:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी-दामाद का कुशलक्षेम पूछने से अभिभूत रिक्शा चलाक मंगल केवट उनसे मुलाकत के दौरान हुई बातें लोगों से साझा कर बेहद खुश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 16 फरवरी को बड़ालालपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के तहत  ‘काशी एक रूप अनेक’ कार्यक्रम में भाग लेने ने बाद अपने गोद लिए आदर्श गांव ङोमरी के मंगल प्रसाद केवट से मिले और उनका हालचाल जाना। केवट से अपने बेटी-दामाद के बारे में प्रधानमंत्री द्वारा पूछे जाने से अभिभूत मंगल ने नरेंद्र मोदी को बार-बार धन्यवाद दे रहा है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केवट जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उनके कक्ष में उनसे मिलने पहुंचे, प्रधानमंत्री ने मंगल का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने पास बैठाया।
 
केवट से बिटिया-दामाद का कुशलक्षेम पूछा। प्रधानमंत्री के पूछने पर मंगल ने उन्हें हटाया कि उनका दामाद तहसील में ऑपरेटर हैं। प्रधानमंत्री ने मंगल के स्वच्छता कार्य की तारीफ करते हुए इस अभियान से और लोगों को भी जोड़े जाने की अपील की। गौरतलब है कि केवट प्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम से प्रेरित होकर इस अभियान से जुड़े हुए हैं। अकेले ही गंगा घाट एवं अपने गांव में झाड़ू लगाते रहते हैं। वे अपना एवं अपने परिवार का जीविकोपार्जन रिक्शा ट्राली चलाकर करते हैं। मंगल के परिवार में पत्नी, एक लड़की एवं दो लड़के सहित पांच सदस्य हैं। मंगल ने जब अपनी इकलौती लड़की की शादी की थी, तो शादी का निमंत्रण कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा था। और प्रधानमंत्री को बिटिया की शादी का निमंत्रण कार्ड याद था, जैसे ही मंगल उनके सामने पहुंचे उन्होंने बिटिया-दामाद के संबंध में उनका कुशलक्षेम पूछना नहीं भूले।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »