23 Apr 2024, 20:32:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मुझ पर और मेरे परिवार पर रखी जा रही निगरानी, अमित शाह से शिकायत करूंगा: नवाब मलिक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 27 2021 1:49PM | Updated Date: Nov 27 2021 1:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। NCP नेता और मंत्री नवाब मलिक ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारी उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करने की साजिश रच रहे हैं। जो पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के साथ खेल हुआ, वही खेल उनके साथ भी किए जाने की साजिश रची जा रही है। यानी राज्य में ढेर सारे अनिल देशमुख खड़े किए जाने की कोशिश की जा रही है। नवाब मलिक ने आज (27 नवंबर, शनिवार) अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके पास इसके सबूत होने का भी दावा किया। नवाब मलिक ने कहा, ” दो महीने हुए । आर्यन खान ड्रग्स केस के फर्जीवाड़े के खिलाफ मैंने आवाज उठानी शुरू की। तब से ही मेरे और मेरे परिवार पर निगरानी रखी जाने लगी। इन जासूसी करने वालों का हमारे शुभचिंतकों ने पीछा किया। लेकिन वे भाग गए। इनमें से एक संदिग्ध की मुझे जानकारी मिली है। वो मेरे खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट करता है। उसके बीजेपी से संबंधित होने की जानकारी मिल रही है। इस दौरान नवाब मलिक ने कहा, ” अनिल देशमुख के खिलाफ जिस तरह से झूठी शिकायत दर्ज करवा कर उन पर कार्रवाई की गई, वैसा ही मेरे साथ किया जा रहा है। अगर किसी को यह लगता है कि इससे मैं डर जाऊंगा तो यह उसकी गलतफहमी है। मेरे पास इस साजिश के सबूत हाथ लगे हैं। 
 
केंद्रीय अधिकारी मेरे खिलाफ मसौदा तैयार कर भेज रहे हैं। मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने यह दावा किया कि, “मेरे पास केंद्रीय अधिकारियों के वाट्सअप चैट हैं। इसकी जानकारी मुंबई पुलिस कमिश्नर को देने वाला हूं और इसकी गहराई से जांच करवाने की मांग करने वाला हूं। इसे लेकर मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखने वाला हूं। उनके अधिकारी अगर इस तरह का काम कर रहे हैं तो वे क्या कार्रवाई करते हैं, यह देखने वाली बात होगी। नवाब मलिक ने कहा, ” कुछ पार्टियों के कार्यकर्ता मेरे घर, कार्यालय और मेरा छोटा नाती किस स्कूल में जाता है, इसकी जानकारियां निकालने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते मैं दुबई में था। दो लोग कैमरे लेकर मेरे घर की तस्वीरें खींच रहे थे। तब घर के आस-पास के लोगों ने उनका पीछा किया। वे भाग गए। उन्हें तिलक टर्मिनस के पास पकड़ा जा सका।
 
आगे अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा, “मैंने ट्वीटर में इन लोगों की तस्वीरें डालीं। इन दो लोगों में से एक की जानकारी मिली। यह व्यक्ति पिछले दो महीने से राज्य में जो शुरू था, उस पर वह मेरे खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहा था। उसका नाम भी सामने आया है। मैं कहां कागजात लेने जाता हूं, किस विभाग में शिकायत करने जाता हूं, ऐसे अलग-अलग ठिकानों पर यह शख्स दिखाई देता रहा है। उन्हें आखिर इन सबकी जानकारी हासिल करके क्या करना है? इसकी जांच होनी चाहिए। नवाब मलिक ने सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें पोस्ट कर यह कहा था कि, “गाड़ी में बैठे ये लोग पिछले कुछ दिनों से मेरे घर और स्कूल की रेकी कर रहै हैं। अगर कोई इनके बारे में जानता है तो मुझे उनकी जानकारी दे। इस फोटो में दिखाई दे रहे लोग मुझसे आकर मिलें। मैं सारी जानकारियां खुद देता हूं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »