29 Mar 2024, 20:57:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

दिल्ली, महाराष्ट्र-पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौतें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 1 2020 11:30AM | Updated Date: Dec 1 2020 2:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान 482 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुयी, जिनमें से सर्वाधिक मौतें दिल्ली, महाराष्ट्र् तथा पश्चिम बंगाल में हुयी हैं। इस दौरान दिल्ली में जहां कोविड-19 की वजह से 108 मरीजों की मृत्यु हुयी, वहीं महाराष्ट्र में 80 तथा पश्चिम बंगाल में 48 मरीजों ने दम तोड़ा। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 31,118 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 94.62 लाख हो गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 88.89 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 482  और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,621 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.35 लाख है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है: राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत अंडमान-निकोबार---99--------4550------- 61 आंध्र प्रदेश---------- 7840------853232----6992  अरुणाचल प्रदेश---- 817-------15411----- 54  असम---------------- 3399----- 208396---- 9815  बिहार---------------- 5359------227987----1264  चंडीगढ़-------------- 1062------16070------ 277  छत्तीसगढ़----------- 19635------214826---- 2861  दादरा- नगर हवेली

दमन-दीव------------16--------- 3314-------- 29  दिल्ली--------------- 32885----- 528315----- 9174  गोवा---------------- 1335--------45940------- 688  गुजरात------------- 14970------ 190821----- 3989  हरियाणा------------ 18362------ 213336---- -2428  हिमाचल प्रदेश------ 8289-------31584--------645  जम्मू- कश्मीर------- 4965-------103565------ 1694  झारखंड------------- 2016-------106171------- 964  कर्नाटक------------- 23298------- 849821-----11778 केरल---------------- 62025------- 538713------2244  लद्दाख-------------- 809------------7489--------117  मध्य प्रदेश---------- 14771------- 188097------ 3260 महाराष्ट्र -------------91623--------1685122---- 47151 मणिपुर------------ 3198----------- 21566------- 281 मेघालय----------- 763------------- 10936--------111  मिजोरम---------- 343------------- 3499--------- 524  नागालैंड---------- 928-------------- 10194------- 6425  ओडिशा--------- 4921-------------- 312065-------1739  पुड्डुचेरी--------- 460----------------35898-------- 610  पंजाब------------ 7842---------------139442------- 4807  राजस्थान ---------28653------------- 237098------- 2312 सिक्किम---------- 248--------------- 4632----------- 109 तमिलनाडु-------- 10997--------------759206------- 11712  तेलंगाना----------- 9627-------------- 259230--------1461 त्रिपुरा-------------- 592----------------31764-------- 37033  उत्तराखंड-------- 5059--------------- 68505---------1231 उत्तर प्रदेश-------- 24099------------ 512028-------- 7761 पश्चिम बंगाल------- 24298-------------450762-------- 8424 कुल-----------------435603------------ 8889585----- 137621  

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »