19 Apr 2024, 13:03:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर बरसीं कंगना रनोट, कहा- दुनिया के...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2020 12:14AM | Updated Date: Aug 2 2020 12:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाल ही में दिए बयान को लेकर कंगना रनोट उन पर भड़क गई हैं। कंगना की ओर से ट्वीट करते हुए उनकी टीम ने कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा सीएम जिसने मर्डर को दो मिनट में सुसाइड बता दिया था, अब वो लोगों से सबूत मांग रहा है। इससे पहले उद्धव ने मुंबई पुलिस का बचाव करते हुए कहा था कि वो अक्षम नहीं है। इस मुद्दे को लेकर शनिवार सुबह कंगना की टीम ने तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा, ‘कंगना को चुप कराने के लिए की चीजें की जा रही हैं, मूवी माफिया और राजनीतिक माफिया ने इस मर्डर के लिए हाथ मिलाया, वे अंदाजा लगा रहे हैं कि कंगना किसी चीज से नहीं डरती है, यहां तक कि मौत से भी नहीं, इसलिए छोटी-मोटी चालें चलने की जरूरत नहीं है।’

मुंबई पुलिस पर उठाई उंगली : दूसरे ट्वीट में कंगना की टीम ने उद्धव के बयान वाली एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कह रहा है कि मुझ सबूत दो, तो अब ये जनता पर है कि वो उन्हें सबूत दें, लेकिन मुंबई पुलिस क्राइम साइट को सील तक नहीं कर सकी, और ना ही उसने वहां से बालों के रेशे या फिंगर प्रिंट्स जांच के लिए इकट्ठा किए, लेकिन मूवी माफियाओं के बेस्ट सीएम हमसे सबूत चाहते हैं।’

सीएम ने दो मिनट में सुसाइड घोषित कर दिया : तीसरे और आखिरी ट्वीट टीम ने लिखा, ‘सुशांत के परिवार और दोस्त स्मिता ने पुष्टि की है कि वो इंडस्ट्री को छोड़ना चाहता था, यहां उसका दम घुटता था और वो डरा हुआ था, वो लगातार कहता रहता था कि वे लोग मुझे मार देंगे और दुनिया के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री ने उसकी हत्या को 2 मिनट में सुसाइड घोषित कर दिया, और मूवी माफिया से जुड़े गिद्धों ने मानसिक बीमारी का अभियान शुरू कर दिया।’

उद्धव ने कहा था- अगर सबूत हैं तो हमें दें : इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान ट्वीट करते हुए लिखा था ‘मुंबई पुलिस अक्षम नहीं है। अगर किसी के पास कोई सबूत है तो वे उसे हमारे पास ला सकते हैं और हम दोषियों से पूछताछ करेंगे और दोषियों को सजा देंगे। कृपया इस मामले का इस्तेमाल महाराष्ट्र और बिहार के बीच दरार डालने के लिए बहाने के रूप में ना करें: उद्धव ठाकरे।’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »