26 Apr 2024, 04:47:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए एकता जरूरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 30 2020 7:58PM | Updated Date: Mar 30 2020 7:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए सत्ताधारी और विपक्षी दलों सहित जनता की एकता बहुत महत्वपूर्ण हैे पवार ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई मानवता के अस्तित्व की लड़ाई है। इस युद्ध में सामूहिक प्रयास की महती आवश्यकता हैे पवार ने विश्वास व्यक्त किया है कि सभी व्यक्तिगत हितों और पार्टी मतभेदों को छोड़कर कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खिलाफ लड़ाई में हम सब मिलकर एक साथ काम करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस प्रभावितों की बढ़ती संख्या खतरे की घंटी बजा रही है उन्होंने कहा कि इस खतरे से बचने के लिए दो सप्ताह घर में रहना चाहिए। पवार ने आग्रह किया है कि महाराष्ट्र में काम करने वाले मजदूरों को यात्रा करने के लिए जोखिम नहीं लेना चाहिए।
 
उनके लिए शिविर बनाये गए हैें पवार ने कि मजदूरों की आवश्यकता के अनुसार वे अब जहां भी हैं प्रशासन मुफ्त आवास प्रदान कर रहा है। प्रशासन के साथ गैर सरकारी संगठन भी इसमें योगदान दे रहे हैं। राज्य में शुरू की गयी शिव भोजन थाली योजना को भी बढ़ाया गया है। अगले तीन महीनों के लिए, शिव भोजन की थाली 10 रुपये के बजाय पांच रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे गरीबों को खाना उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »