25 Apr 2024, 17:08:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इंदौर जिले में यूके की छह संक्रमितों में मिली स्ट्रेंन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 6 2021 12:13AM | Updated Date: Mar 6 2021 12:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के बढ़ते नए मामलों तथा यहां के संक्रमितों 'यूनाइटेड किंगडम का कोरोना स्ट्रेंन' मिलने के मद्देनजर आज प्रशासन ने आगामी तीन दिनों के पश्चात रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाए जाने के संकेत जाहिर किये है। संभागायुक्त पवन शर्मा ने आज पत्रकारों को बताया कि बीते दिनों जिले में उपचारत 103 कोरोना संक्रमितों के सैंपल दिल्ली जांच के लिए भेजे गये थे। 

दिल्ली से मिली जांच रिपोर्ट में इनमें से छह रोगियों में यूके का कोरोना स्ट्रेन पाया गया है। उन्होंने कहा इस बीच प्रतिदिन सौ से ज्यादा संक्रमितों का औसतन सामने आना भी चिंता का विषय है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज हुई विडियो कांफ्रेंसिग में उन्हें सामने आये तथ्य से अवगत कराया गया है। 

चौहान ने निर्देश दिए है कि लोक स्वास्थ्य के मद्देनजर कोरोना रोकथाम के लिए आवश्यक सभी कदम उठाये जाये। शर्मा ने कहा यूके स्ट्रेंन बेहद तेजी से फैलने वाला कोरोना का वायरस है। उन्होंने कहा आगामी तीन दिनों तक हम परिस्थितियों पर नजर रखेंगे, समुचित उपाय करने के प्रयास करेंगे, इसके बावजूद भी यदि स्थिति नियंत्रण में नहीं आती तब रात का कर्फ्यू लागू करने पर विचार करेंगे। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरुवार को यहां कोरोना के 176 नए मामले सामने आये हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1330 तक जा पहुंचीं हैं। उधर अब तक यहां 841370 संदेहियों के किये गए टेस्ट में 60386 संक्रमित सामने आ चुके हैं, इनमें से इलाज के बाद 58125 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया हैं, जबकि 933 रोगी यहां उपचार के दौरान दम तोड़ चुके है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »