19 Apr 2024, 17:10:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

भारत व्यापार बंद का मध्यप्रदेश में रहा मिलाजुला असर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 27 2021 12:15AM | Updated Date: Feb 27 2021 12:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। वस्तु एवं सेवा कर के जटिल प्रावधानों के विरोध में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आज भारत व्यापार बंद का आव्‍हान का राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में मिलाजुला असर देखा गया। कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि जीएसटी के जटिल प्रावधानों को लेकर आज भारत व्यापार बंद का एक दिवसीय आव्‍हान किया गया था। इसके समर्थन में व्यापारियों ने अपनी स्वेच्छा में बंद रखा। भोपाल के पुराने शहर जुमेराती, हनुमानगंज, रायल मार्केट सहित शहर के अन्य प्रमुख बाजार सुबह से बंद रहे। हालांकि दोपहर बाद कुछ दुकानें खुल गयी। उन्होंने बताया कि बंद पूरे दिन का रहा, जो सफल रहा।

इसी प्रकार इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में बंद का मिलाजुला असर देखा गया। ग्वालियर में बंद पूरी तरह शांतिपूर्वक सफल रहा। ग्वालियर व्यापार मेला पूरी तरह से बंद था एवं मॉल भी बंद रहे। सभी बाजारों की एसोसिऐशन, बाजारों के संयोजकों ने विभिन्न बाजारों को बंद रखकर व्यापारिक एकता का परिचय दिया। कैट के पदाधिकारियों ने उन सभी व्यापारियों के प्रति आभार जताया है, जिन्होंने बंद में अपना सहयोग किया। सतना में भारत बंद के तहत बाजार पूरी तरह से बंद रहे। सुबह खुली चायपान की दुकानें भी बाद मे बंद हो गयी थी। इक्का दुक्का दवाई की खुली दुकानों को छोड़ दें तो अधिकांश व्यवसायिक कारोबार बंद रहा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »