29 Mar 2024, 12:18:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

एमपी में कोरोना से अब तक 1954 लोगों की मौत, मरीज हुए 1,03,920

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2020 4:34PM | Updated Date: Sep 20 2020 4:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां अब पांच जिलों में कोरोना के 855 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख तीन हजार 920 हो गई है। वहीं, राज्य में अबतक कोरोना से 1954 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राज्य में अब तक 79,158 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 22 हजार के पार पहुंच गई है।
 
इंदौर की प्रभारी सीएमएचओ अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने रविवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शनिवार देर रात जारी 3355 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 393 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19,518 और मृतकों की संख्या 499 हो गई है। वहीं, भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, राजधानी में रविवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 272 नये मरीज मिले हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा सागर में 75, उज्जैन में 58 और दमोह में 57 नये संक्रमित मिले हैं।
 
इन 855 नये मामलों के साथ राज्य में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,03,920 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 19,518, भोपाल 14,874, ग्वालियर, 8938, जबलपुर 7393, मुरैना 2413, उज्जैन 2565, खरगौन 2804, बड़वानी 1604, नीमच 1742, सागर 1982, शिवपुरी 1846, खंडवा 1294, रतलाम 1693, मंदसौर 1328, धार 1757, विदिशा 1412, राजगढ़ 1137, देवास 1103, भिण्ड 788, रीवा 1405, बुरहानपुर 665, रायसेन 1069, सीहोर 1287, छतरपुर 998, दमोह 1368, नरसिंहपुर 1692, होशंगाबाद 1127, बैतूल 1447, दतिया 1085, शाजापुर 760, टीकमगढ़ 654, श्योपुर 733, कटनी 911, सतना 1112, छिंदवाड़ा 889, झाबुआ 1111, अलीराजपुर 902, सिंगरौली 603, हरदा 711, सीधी 598, शहडोल 1321, बालाघाट 687, पन्ना 507, गुना 600, आगरमालवा 333, अशोकनगर, 386, सिवनी 578, अनूपपुर 738, निवाड़ी 288, उमरिया 351, डिंडौरी 350 और मंडला 463 मरीज शामिल हैं।
 
वहीं, इंदौर-भोपाल में हुई 11 मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1954 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 499, भोपाल 358, उज्जैन 86, बुरहानपुर 25, खंडवा 29, जबलपुर 122, खरगौन 35, ग्वालियर 103, धार 24, मंदसौर 14, नीमच 29, सागर 79, देवास 19, रायसेन 22, होशंगाबाद 24, सतना 24, आगरमालवा 06, झाबुआ 11, अशोकनगर 12, शाजापुर 08, दतिया 15, छिंदवाड़ा 16, सीहोर 24, उमरिया 07, रतलाम 32, बड़वानी 17. मुरैना 20, राजगढ़ 18, श्योपुर 04, टीमकगढ़ 19, रीवा 20, गुना 12, हरदा 14, कटनी 11, सीधी 02, शिवपुरी 17, अलीराजपुर 10, भिंड 05, बैतूल 34, नरसिंहपुर 08, सिवनी 08, सिंगरौली 10, छतरपुर 23, विदिशा 27, दमोह 23, बालाघाट 03, अनूपपुर 06, शहडोल 13, निवाड़ी 01,मंडला 05 और पन्ना का एक व्यक्ति शामिल है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »