28 Mar 2024, 14:38:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इंदौर सहित मप्र के 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 13 2020 8:00PM | Updated Date: Aug 13 2020 8:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। इंदौर सहित मप्र के कई इलाकों में गुरुवार को बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा। इंदौर में कई दिनों के बाद बारिश का लंबा दौर चला। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी दिनभर होती रही। इस दौरान दो इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह 8.30 बजे तक 19 मिलीमीटर यानी करीब पौन इंच बारिश दर्ज हुई थी, इसके बाद दिनभर बारिश होती रही। इससे मौसम सुहाना हो गया और ठंडक आ गई। गुरुवार साढ़े आठ बजे तक हुई बारिश के बाद शहर में हुई कुल बारिश का आंकड़ा 404.3 मिलीमीटर यानी 15.92 इंच हो गया था।
 
पिछले साल इस समय तक 655.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस प्रकार अब तक करीब 250 मिलीमीटर यानी 10 इंच बारिश कम है। वर्तमान में हुई बारिश औसत बारिश भी काफी दूर है। जिले में अब तक औसत बारिश का आंकड़ा 474.27 है। इंदौर शहर उससे भी 70 मिलीमीटर दूर है। मौसम विभाग अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश की उम्मीद जता रहा है। 
 
यह है अनुमान:
मौसम विभाग ने  प्रदेश के आठ जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिनमें बालाघाट, खंडवा, झाबुआ, आलीराजपुर, धार, बैतूल, हरदा और छिंदवाड़ा जिले शामिल हैं। वहीं प्रदेश के 15 जिलों श्योपुर, होशंगाबाद, अनूपपुर, आगर, छतरपुर, राजगढ़, खरगोन, सीहोर, बड़वानी, देवास, मुरैना, डिंडोरी, दतिया, शिवपुरी और बुरहानपुर में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे से पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय है और सभी संभागों के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है।
 
झाबुआ जिले के अनेक स्थानों पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान बारिश हुई, जो फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार झाबुआ में 40 मिमी, रामा में 25.4 मिमी, थांदला में 62.4 मिमी , पेटलावद में 3.5 मिमी, रानापुर में 64 मिमी, मेघनगर में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में अगले दो तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
 
मप्र की ओर बढ़ रहे बादल:
बंगाल की खाड़ी से बादलों की एक बड़ी सी बटालियन मध्यप्रदेश की तरफ आ रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले चार-पांच दिनों तक मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होगी। भारत के मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस सिस्टम के कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की पूरी संभावना है। साथ ही यह खाड़ी में ऊर्जा एकत्र करने के बाद आगे बढ़ेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »