25 Apr 2024, 22:45:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

आत्मनिर्भर भारत के लिए नीति आयोग का सहयोगात्मक नियोजन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 9 2020 12:16AM | Updated Date: Aug 9 2020 12:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये रोडमेप तैयार करने के लिये आज भोपाल में सुशासन विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भविष्य में सुशासन के परिवर्तनकारी नियोजन प्रक्रिया के लिए मध्यप्रदेश शासन नीति आयोग के साथ सहयोगात्मक और परामर्श की प्रक्रिया को अपनाएगा। राज्य शासन द्वारा तीन वर्षीय एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, जो चार प्रमुख क्षेत्र अधोसंरचना, सुशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा अर्थव्यवस्था और रोजगार पर आधारित है।
 
इसके लिये विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से परामर्श किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के बावजूद सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग से 7 से 11 अगस्त के मध्य चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर आधारित चार वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन के गृह, लोक स्वास्थ्य, श्रम एवं नर्मदा घाटी विकास के अपर मुख्य सचिव अपनी टीम के साथ इन वेबिनार्स का नेतृत्व कर रहे है। चार समूहों को 18 उप-समूहों में बाँटा गया है।
 
उप-समूह के भारत शासन के प्रतिनिधि, नीति आयोग, एमआईपी, आईआईएम, आईआईटी, आईएसबी, एनआईएसजी., एसपीए, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउडेंशन, रामभऊ महालगी प्रबोधिनी, क्रोन्सटेड, इन्डो-यूस-वांिशगटन आईसीईपीएसी, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी, वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि, ई.एण्ड.वाई. तथा पीडब्ल्यूसी कन्सलटेन्सी फर्म, प्राइवेट सेक्टर के आईवीएम, टेक महिन्द्रा, एल एण्ड टी, सीएमआर एन्फ्रा, वेलस्पन, विप्रो, आरआईएल, अडानी पॉवर, ग्रांट थॉरटन आदि शामिल हैं। इसमें भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट फॉर गुड गवर्नेंस तथा पॉलिसी एनालिसिस (एआईजीपीपीए) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके द्वारा उप-समूहों के लिए सभी सुविधाएँ प्रदान की जा रही है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »