28 Mar 2024, 21:52:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कोरोना: इंदौर शहर में 20 नए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2020 12:47AM | Updated Date: May 24 2020 12:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इन्दौर। मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाए गए प्रकरणों के आधार पर 20 नये क्षेत्रों को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार यहाँ कंटेनमेंट घोषित किए क्षेत्रों में लाल बहादुर शास्त्री नगर, त्रिवेदी नगर, देवनगर, दुर्गा नगर, रंगवासा, क्लर्क कॉलोनी, जीआरपी थाना, उत्सव एवेन्यू ,गीतांजलि अपार्टमेंट, कृष्णा अपार्टमेंट, वंदना नगर, वसुंधरा कॉन्प्लेक्स, रतलाम कोठी, गुलमर्ग प्राइड, विकासनगर, मेदांता हॉस्टल, घोटू की चाल, कालिंदी गोल्ड सिटी, भगत सिंह नगर, लाबरिया भेरु, कोरल रीफ एबी रोड राऊ शामिल हैं।
 
कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विशेष रैपिड रिस्पांस टीम तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन किया है। इन क्षेत्रों में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एलएचवी, एएनएम, आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एमपीडब्ल्यू-टीवी एचव्ही सुपरवाइजर टीमें प्रतिदिन 50 घरों का भ्रमण कर निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी लेंगी।
 
इन क्षेत्रों में सभी कोविड-19 के संदिग्धों की प्रतिदिन निगरानी की जाएगी। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजन एवं निकट संपर्क को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सकें। इसके साथ ही जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है, उनका प्रतिदिन फॉलोअप लिया जाएगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »