29 Mar 2024, 03:20:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

देवास जिले से शुरू होगा ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 16 2019 1:15AM | Updated Date: Jun 16 2019 1:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवक कल्याण मंत्री तथा देवास जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने देवास जिले में ‘‘आपकी सरकार-आपके द्वार’’ अभियान की अभिनव पहल की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पटवारी ने जिला योजना समिति की बैठक में इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सांसद, सभी विधायक, जिला पंचायत और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्य से अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। पटवारी ने कहा कि वे स्वयं भी अभियान में शामिल होंगे तथा जिले के किसी एक ग्राम में पहुँचकर लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे। बैठक में बताया गया कि यह 5 दिवसीय अभियान 17 जून से प्रारंभ होकर 21 जून तक जारी रहेगा। अभियान संचालन के लिए जिला एवं विकासखंड स्तरीय 126 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधिकारियों को 4-4 ग्राम पंचायतें आवंटित कर गाँवों में जाने, लोगों की समस्याओं को जानने-समझने तथा उनका यथासंभव मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान का उद्देश्य अधिकारियों द्वारा ग्रामीण परिवेश का भ्रमण करते हुए वहाँ आवासीय सुविधाओं और जन-जीवन में बसाहट की सुविधाओं, पेयजल से संबंधित समस्याओं, ग्रामीण रास्तों, बिजली, सुरक्षा प्रबंध, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल करना है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं के अलावा पेयजल, स्वच्छ शौचालय, आवास की स्थिति, स्कूल, छात्रावास, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति, आँगनवाड़ी, कुपोषण अभियान, दस्तक अभियान, सड़कों की स्थिति, पंचायत, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, जलस्त्रोतों के सरंक्षण, नये जल स्त्रोतों का निर्माण, सामाजिक समरसता, राजस्व संबंधी समस्या विशेषकर अविवादित नामांतरण-बंटवारा, रोजगार की उपलब्धता आदि से संबंधित समस्याओं की जमीनी हकीकत को अधिकारी जानेंगे। पाँच दिन के भ्रमण के बाद छठवें दिन 22 जून को अधिकारियों की रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर समीक्षा की जाएगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »