17 Apr 2024, 04:19:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

Fair-Beautiful-Young लगना है तो Use करें घर पर बनी Night Cream

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2021 1:35PM | Updated Date: Jul 15 2021 1:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Fair-Beautiful-Young  दिखना है तो घर पर बनी  Night Cream लगाएं और अपनी Skin को दीजिए एक नया निखार। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि हमारी Skin रात में रिपेयर होने का काम तेज़ी से करती है इसीलिए त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए Night Cream  कस Use बेहद ज़रूरी है। होममेड Night Cream जिसे रात में लगाने से सुबह आपकी Skin में आप एक जवां निखार महसूस करेंगी। Fair-Beautiful-Young नज़र आने के लिए आप ये होममेड  Night Cream ज़रूर Use करें..
 
1)  Olive Oil से बनी होममेड Night Cream 
 
ऑलिव ऑयल त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है इसलिए ऑलिव ऑयल से बनी होममेड नाइट क्रीम भी त्वचा को जवां और सुंदर बनाती है। होममेड ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम बनाने के लिए आधा कप ऑलिव ऑयल, 1/4 कप विनेगर और 1/4 कप पानी को मिला लें। नियमित रूप से रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम से चेहरे पर मसाज करें। इस नाइट क्रीम को लगाने से त्वचा नर्म-मुलायम और जवां नज़र आती है।
 
2) Apple Night Cream
 
यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आप एप्पल नाइट क्रीम ट्राई करें। इसके लिए कद्दूकस किए हुए 1 सेब में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 2 टीस्पून गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। रोज़ाना रात को सोने से पहले एप्पल नाइट क्रीम लगाने से सेंसिटिव स्किन में भी ग्लो आने लगता है।
 
3) Milk Night Cream 
 
 दूध सेहत के लिए ही नहीं त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो होममेड मिल्क नाइट क्रीम लगाकर आप अपनी त्वचा को सॉफ्ट और गोरी बना सकती हैं। होममेड मिल्क नाइट क्रीम बनाने के लिए 3 टीस्पून फेंटी हुई मलाई में आधा-आधा टीस्पून गुलाबजल, ऑलिव ऑयल और ग्लिसरीन अच्छी तरह मिला लें। यह नाइट क्रीम स्किन को नेचुरली मॉइश्‍चराइज़ करती है और ड्राई स्किन को सॉफ्ट और जवां बनाती है।
 
4) Almond Oil  Night Cream 
 
यदि आपकी स्किन उम्र से पहले बूढ़ी नज़र आने लगी है, तो आप ये होममेड नाइट क्रीम ट्राई करें: 1-1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और आल्मंड ऑयल को मिलाकर इससे चेहरे पर नियमित रूप से सोने से पहले हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से चेहरे की बारीक़ लाइन्स और झुर्रियां कम होती हैं।

5) Rose Water Night Cream 
 
गोरी और जवां नज़र आने के लिए ट्राई करें ये होममेड नाइट क्रीम:1 सेब को छोटे टुकड़ों में काट लें और आधा कप ऑलिव ऑयल मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें। इस मिश्रण में 1/4 कप गुलाबजल मिलाकर हल्का-सा गर्म करें, ताकि सारी सामग्री अच्छी तरह से मिक्स हो जाए। ध्यान रहे इस मिश्रण को ज़्यादा देर तक न पकाएं। आंच से उतारकर ठंडा करें और फिर 1/4 कप गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें। इसे कांच की बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें। रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस क्रीम को लगाने से स्किन टोन होती है और रंग गोरा होता है। साथ ही बढ़ते उम्र के निशान भी कम होने लगते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »