25 Apr 2024, 07:35:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इंदौर जिले में बीते सप्ताह कोरोना संक्रमण दर रही साढ़े 12 फीसद, रिकवरी रेट 98 के पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 28 2021 4:45PM | Updated Date: Mar 28 2021 4:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में दोबारा उभर रहे मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले एक सप्ताह में कुल साढ़े 12 प्रतिशत की संक्रमण दर से कुल 2638 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इसी सप्ताह 98 32 प्रतिशत  की रिकवरी रेट से कुल 2594 संक्रमितों को स्वस्थ भी करार दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉक्टर बी एस सैत्या ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि 21 मार्च से 27 मार्च तक कुल 29126 कोविड-19 के संदेहियों के सैंपल को जांचा गया है। रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन, पोलिमेरस रिएक्शन चैन, आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन तकनीक से की गई इन जांचों में इस सप्ताह कुल 3123 संक्रमित सामने आये हैं।
 
डॉ सैत्या ने बताया कि 21 मार्च को 356, 22 मार्च को 387, 23 को 477, 24 को 584, 25 को 612, 26 को 619 और 27 मार्च को 603 संक्रमित सामने आये हैं। इसी अवधि में 2594 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया गया है। इस सप्ताह 1035 नए एक्टिव केस का भार लोक स्वास्थ्य व्यवस्था पर बढ़ने के बाद यहां वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 3123 हो गई हैं। जिले के कोरोना कंट्रोल के नोडल प्रभारी डॉ अमित मालाकार ने बताया कि कुल 3123 एक्टिव मामलों में से 950 गैर लक्षण वाले संक्रमितों का उपचार ‘होम आइसोलेशन’ में जारी है। जबकि शेष 2173 का उपचार जिले के कोविड समर्पित 50 से ज्यादा अस्पतालों में जारी है।
 
इसके साथ ही 700 से ज्यादा ऐसे संक्रमित यहां के अस्पतालों में उपचारत है, जो इंदौर जिले के बाहर से यहां उपचार के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि जिले के कुल कोविड समर्पित बिस्तरों की संख्या पिछले दो दिनों में बढ़ाकर पांच हजार के लगभग कर दी गई है। इस लिहाज से फिलहाल लोगों को घबराहट में आने की जरूरत नहीं है। यहां 56 फीसदी से ज्यादा बिस्तर भले ही रोगियों से भरे हो, लेकिन अब भी 2100 से ज्यादा बिस्तर रिक्त हैं। निजी और शासकीय अस्पतालों के इन सभी बिस्तरों पर पर्याप्त साधन और बेहतर इलाज की अग्रिम व्यवस्था उपलब्ध है।
 
उधर सीएमएचओ ने 32 लाख से ज्यादा आबादी वाले इंदौर जिले की अब तक की कोरोना अपडेट देते हुए बताया कि जिले की 28 फीसदी से ज्यादा आबादी कोरोना की जांच प्रक्रिया से गुजर चुकी है। यही वजह है कि यहां 27 मार्च 2021 तक 915785 नागरिकों की कोरोना की जांच की जा चुकी है। इसमें अब तक सामने आये 67791 संक्रमितों में से 63713 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इन्ही में से उपचार के दौरान 955 संक्रमित रोगियों नहीं बचाया जा सका है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »