25 Apr 2024, 19:11:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इंदौर में कोरोना का कहर जारी - आज मिले 533 नए मरीज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 6 2020 12:59PM | Updated Date: Dec 6 2020 12:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 533 नए मामले सामने आने के बाद यहां अब तक कुल 45451 संक्रमित सामने आ चुके हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक 538934 संदेहियों की जांचे गए सेम्पल में सामने आए 45451 रोगियों में से 39677 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 4992 एक्टिव केस हैं। जिले में कल जांचे गए 5636 सेम्पल में 5069 असंक्रमित पाए गए है। जिले में कल अरटीपीसीआर के 3274 और रैपिड एंटीजन टेस्ट के 2290 सेम्पल एकत्र किए गए हैं, जो फिलहाल जांच प्रक्रिया में हैं।
 
जिले में कल तीन संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत होने के बाद अब तक 781 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। जिले में कोरोना का तेजी से बढ़ता प्रभाव के मद्देनजर यहाँ रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 तक जारी है। जिला प्रशासन कोरोना से रोकथाम के लिये एहतियातन अधिकाधिक संदेहियों के सेम्पल जांच रहा हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »