25 Apr 2024, 17:45:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कोरोना के सामूहिक प्रसार को जानने के उद्देश्य से इंदौर में जारी 'सीरो सर्वे'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 15 2020 12:13AM | Updated Date: Aug 15 2020 12:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। महामारी कोविड- 19 के हॉटस्पॉट के रूप में उभरे मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना के सामुदायिक प्रसार और नागरिकों में कोरोना के 'एंटीबॉडी' विकसित होने की मौजूदा स्थिति को जानने के उद्देश्य से 'सीरो सर्वे' का कार्य जारी हैं। स्थानीय शासकीय स्वास्थ्य महकमे और महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय के सयुक्त प्रयासों के तहत 26 लाख की आबादी वाले तथा 85 नगर निगम वार्ड में बाटे इंदौर शहर के इस भू भाग में 85 दल के 170 स्वास्थ्यकर्मी युद्ध स्तर पर 'सीरो सर्वे' कार्य में जुटे हुए हैं। शहर में मंगलवार से प्रारम्भ हुए 'सीरो सर्वे' के तहत अब तक 1600 से ज्यादा लोगो के रक्त नमूने लिए गए हैं।

एमजीएम कम्यूनिटी मेडिसन विभाग के प्रमुख डॉ सलिल साक्कले ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद तथा  राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को शहर में 'सीरो सर्वे' को लेकर आवश्यक जानकारी प्रेषित की थी। दोनों ही संस्थानों से मिले दिशानिर्दशों के अनुसार हमने शहर के कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में निवासरत 7 हजार परिवारों की जानकारी एकत्र करना प्रारंभ कर दिया हैं। हमारा लक्ष्य निरुउदेश्य तरीके से चिन्हित्न प्रति परिवार के एक सदस्य का रक्त नमूने लेकर उसमे 'ऐन्टीबॉडी' की स्थिति को जाँचना हैं।

डॉ साकल्ले ने बताया कि सर्वे दल को प्रारंभिक दो दिनों में लोगो में आजागरूकता और अभियान से अनभिज्ञता के कारण कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद जिले और संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न माध्यमों से लोगो से सहयोग की अपील की। बीते दो दिनों से सेम्पल एकत्र करने का कार्य सुचारु से रूप से जारी हैं। सेम्पल एकत्र करने घर घर जा रहें दल में एक लैब टेक्नीशियन और नर्सिग स्तर का कर्मचारी तैनात हैं। जिन्हे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्य करने की हिदायत दी गई हैं।

डॉ साकल्ले के अनुसार एक सर्वे टीम के द्वारा प्रतिदिन 10 सेम्पल न्यूनतम एकत्र कर रहीं हैं। इस प्रकार आगामी 7 कार्य दिवस में सभी 85 टीमें मिलकर लक्षित 7 हजार सेम्पल को एकत्र कर सकतीं हैं। बताया गया हैं एकत्र सेम्पलों की जाँच के पश्चात् परिणामों का विश्लेषण किया जायेगा। जिसके बाद वस्तु स्थिति को सार्वजनिक किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले में गुरुवार रात तक 9000 हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आ चुके हैं। जिले में कोरोना से संक्रमण से मरने वालों की संख्या 341 होने के साथ यहां एक्टिव केस 2800 ज्यादा हैं। उधर 6191 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 2882 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 5727 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »