25 Apr 2024, 06:35:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मुश्किल घड़ी लेकिन सकारात्मक रहने की जरुरत : नवजोत कौर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 25 2020 4:53PM | Updated Date: Apr 25 2020 4:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। भारतीय महिला हॉकी टीम की तेज तर्रार फॉरवर्ड खिलाड़ी नवजोत कौर ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के कारण पूरे विश्व में संकट की घड़ी है लेकिन सभी को सकारात्मक रहने और लगातार आगे बढ़ने की जरुरत है। भारतीय पुरुष और महिला टीमें फिलहाल बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ी खुद को फिट और सकारात्मक रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। महिला टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी नवजोत ने कहा कि वर्ष 2019 में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से पूरी टीम सकारात्मक सोच रही है और आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
 
25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूरी दुनिया में संकट का समय है लेकिन हमें सकारात्मक रहना होगा और लगातार आगे बढ़ना होगा। हम सब यहां रह कर अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे है और अपने कमरों में रह कर भी अभ्यास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वर्ष 2019 में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे पूरी टीम उत्साहित है और जिस तरह से भी अभ्यास किया जा सकता है हम वह कर रहे हैं।
 
हरियाणा की नवजोत ने कहा, ‘‘हम इस समय का उपयोग अपने शौक पूरे करने पर भी कर रहे हैं क्योंकि आम तौर हमें यह सब करने का समय नहीं मिलता। मैं चित्रकारी करना और नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग सीरीज देखने का खूब आनंद उठा रही हूं। मैं लगातार अपने परिवार के साथ भी संपर्क में हूं और यह सुनिश्चित कर रही हूं कि वे भी कोरोना के खतरे से बचे रहने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
 
उन्होंने इसके अलावा राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम द्वारा फन फिटनेस चैलेंज के जरिये कोरोना वायरस से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए धन जुटाने को लेकर कहा कि जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे पूरी टीम उत्साहित है और टीम ने क्राउड फडिंग के जरिये अब तक 15 लाख से अधिक की राशि जुटा ली है और लॉकडाउन के आखिरी दिन यानी तीन मई तक धन जुटाने के लिए यह मुहीम चलती रहेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »