28 Mar 2024, 14:02:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सांस फूलना कोरोना का लक्ष्ण नहीं बल्कि हीमोग्लोबिन की कमी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2020 2:08PM | Updated Date: Jul 28 2020 2:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सहारनपुर। शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी आने पर  ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे सांस फूलने की स्थिति में शारीरिक थकान व दम फूलना  आदि के लक्षणो के आने पर आम आदमी इसे कोरोना संक्रमित मान कर घबरा जाता  है जबकि वास्तव में यह कोरोना के लक्षण नही हैं बल्कि हीमोग्लोबिन की कमी  के लक्षण हैं। योग गुरु गुलशन कुमार ने आज यहाँ कहा कि कोरोना का खौफ व डर शरीर में हो रहे जरा से बदलाव मे हर किसी का  ध्यान इसी की ओर जाता है।
 
सांस फूलने लगी ,थकावट महसूस होने लगे या सिर  दर्द होने पर दिमाग में कोरोना की ओर ही ध्यान जाता है जबकि वास्तव में रक्त में जब हीमोग्लोबिन की मात्रा सामान्य स्तर से कम हो जाती है तो आक्सीजन में कमी होने लगती है और व्यक्ति की सांस तेज चलने लगती है। यदि हम कपाल भाति प्राणायाम, भस्त्रिका व भ्रामरी प्राणायाम आदि  का अभ्यास करते है व अपने आहार में हरी सब्जियों व फलों का सेवन करते है  तो निश्चित रूप से हीमोग्लोबिन के सामान्य स्तर को बेहतर करके सांस के फूलने की समस्या को ठीक कर सकते है।
 
उन्होंने बताया  कि भस्त्रिका, कपालभाति व भ्रामरी प्राणायाम को यदि 30 मिनट प्रतिदिन एक  सप्ताह तक किया जाए तो आरबीसी काउन्ट में वृद्धि होती है। बोन मैरो मे लाल  रक्त कणिकाओ मे वृद्धि होती है तथा सांस लेने की क्षमता में वृद्धि होती है । आक्सीजन का स्तर सुधर जाता है। योग करने के बाद सांस नही फूलती, सिर दर्द नही  होता है।
 
उन्होंने कहा कि डाक्टर अक्सर सांस फूलने पर या तो फेफड़ों में  सक्रमण, दमा,  ब्रान्काइटिस या किसी अन्य बीमारी की अवस्था में रक्त में  आक्सीजन की कमी बताया करते है । हर समय खुली सांस लेने छोडने वाले व्यक्ति के  रक्त मे अचानक आक्सीजन की कमी भला कैसे हो सकती है । जब हमारे रक्त में  हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है तब सांस फूलने लगती हैं। आहार  में जब आर्यन की कमी होने लगती है तब एनीमिया हो जाता है तो ऐसी अवस्था  में थकावट होना ,सांस फूलना व आक्सीजन की कमी शरीर में होने लगती है।
 
इस अवस्था को कोरोना नही मानना चाहिये। उन्होंने बताया कि ऐसी अवस्था में सिर व सीने में दर्द होना , चक्कर आना, आदि लक्षण पाये जाते है। इस  अवस्था में हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, पत्तागोभी, ब्रोकली, अमरूद,  आंवला, अनार, खुबानी, सुखे मेवे,  सन्तरा, मौसमी का जूस आदि का सेवन किया जा सकता है । इसके  अतिरिक्त खजूर, सेब, तरबूज, भी खाया जा सकता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »