19 Apr 2024, 23:37:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

JioPhone Next इंडिया में Launch, 1,999 रु. में घर लाएं Smartphone, जानिए- कैसे खरीदे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 30 2021 11:18AM | Updated Date: Oct 30 2021 11:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बड़े लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार "मेड इन इंडिया" JioPhone Next स्मार्टफोन भारत में पेश कर दिया गया है। JioPhone Next को दिवाली यानी 4 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। रिलायंस ने आसान ईएमआई योजनाओं की घोषणा की है, जो ग्राहकों को कम से कम रुपये में फोन खरीदने की अनुमति देती हैं। JioPhone Next की कीमत 6,499 रुपये है। हालांकि इस स्मार्टफोन को एंट्री लेवल प्राइस 1,999 रुपये के EMI ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि JioPhone Next को Jio और Google ने मिलकर डिजाइन किया है।
 
अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 SoC और ट्रांसलेट नाउ फीचर शामिल हैं Reliance Jio ने पुष्टि की है कि JioPhone Next को दिवाली से, यानी 4 नवंबर से खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन को नजदीकी Jio Mart Digital रिटेलर्स स्टोर या फिर Jio की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com/Next से रजिस्टर करके खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं ग्राहक अपने WhatsApp से 7018270182 नंबर पर Hi मैसेज भेजकर स्मार्टफोन की बुकिंग कर सकेंगे।
 
JioPhone नेक्स्ट में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसमें सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। रियर कैमरा फीचर्स में पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और प्रीलोडेड कस्टम इंडिया-ऑगमेंटेड रियलिटी फिल्टर शामिल होंगे। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,500mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी विकल्पों में एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ v4.1, वाई-फाई और डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट शामिल हैं। जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ भी आएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »