29 Mar 2024, 02:22:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Redmi K50Pro+ में दिया जाएगा ये स्पेशल लेंस और 108MP का कैमरा, ये होगा खास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 10 2021 9:19PM | Updated Date: Oct 10 2021 9:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। Xiaomi का सब-ब्रैंड रेडमी के50 सीरीज के स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इस हैंडसेट में पंच होल कटआउट के साथ एक फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। GSM एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन के50 में साइड मे एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 एसओसी चिपसेट दे सकता है। Redmi K50 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा और जूम लेंस हो सकता है और यह ट्रिपल कैमरा यूनिट से लैस हो सकता है। इसे लेटेस्ट एमआईयूआई इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 12 और 67वॉट या 120वॉट फास्ट चार्जिंग समर्थन के साथ 5,000एमएएच बड़ी बैटरी पैक में आने की उम्मीद है।

Redmi ने हाल ही में रेडमी 10 प्राइम को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 4जीबी प्लस 64जीबी स्टोरेज के लिए 12,499 रुपये और 6जीबी प्लस 128जीबी मॉडल के लिए 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन में फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली 6।5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन और 90 हट्र्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है।
 
इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50एमपी का प्राइमरी स्नैपर, 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2एमपी का मैक्रो सेंसर और 2एमपी का डेप्थ लेंस है। इसमें 8एमपी का सेल्फी कैमरा भी है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा जो पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर का काम करेगा, अगर सारे स्पेक्स लीक्स के हिसाब से रहे तो प्रो+ एक पूरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। स्नैपड्रैगन 898 हमें इस बात का विश्वास दिलाता है कि, K50 प्रो+ इस छुट्टियों के सीजन में नहीं आनेवाला है क्योंकि क्वालकॉम ने अब तक अपने फ्लगैशिप SOC का ऐलान नहीं किया है है और इसका ऐलान इस साल के अंत में होने की संभावना है। ऐसे में एक बात तो तय है कि फोन को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।रेडमी लगातार दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च करता आ रहा है। ऐसे में ग्राहकों को इस फोन से भी काफी उम्मीदें है। फिलहाल कीमत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन फोन मिड बजट रेंज में शामिल किया जा सकता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »