25 Apr 2024, 16:01:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Flipkard पर नजर आया Micromax का ये स्‍माटफोन, जल्‍द ही होने वाला है लॉन्‍च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2021 5:03PM | Updated Date: Mar 16 2021 5:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टेक डेस्‍क।  भारत की स्‍माटफोन निर्माता कंपनी Micromax 19 मार्च को Micromax In 1 को लॉन्च करने जा रही है। और लॉन्‍च से पहले ही यह Flipkard नज़र आया है। जिससे डिज़ाइन का पता चल गया है। Micromax In 1 के फ्रंट पर सेंटर पंच-होल कैमरा और नेरो बेज़ेल्स दिए गए हैं। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। यह युनीक ग्रेडिएंट डिज़ाइन है और इसे आप पर्पल व ब्लू कलर में खरीद पाएंगे। Micromax In 1 का डिज़ाइन In Note 1 से मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि Micromax का नया हैण्डसेट बजट फोन के तौर पर आएगा जिसमें 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी।
 
Micromax In 1 को 19 मार्च को आयोजित किए जाने वाले इवेंट में पेश किया जाएगा। XDA Developers के तुषार मेहता ने Micromax In 1 के स्पेक्स लीक किए थे। उनका दावा है कि फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसके टॉप पर होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। माइक्रोमैक्स के इस बजट फोन को मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
 
डिवाइस के कैमरा के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. माइक्रोमैक्स इन वन के रियर पर ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। लीक हुए स्पेक्स के मुताबिक, Micromax In 1 को 10 हज़ार से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। माइक्रोमैक्स के इस बजट स्मार्टफोन की टक्कर में रेडमी, पोको और रियलमी के फोंस से होगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »