29 Mar 2024, 03:05:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Motorola ने लॉन्‍च किये अपने दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 11 2021 3:47PM | Updated Date: Mar 11 2021 3:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टेक डेस्‍क। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनइी मोटोरोला (Motorola) ने मंगलवार को कम कीमत में अपने नये 2 स्मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30 को लॉन्च कर दिया है।  जो एंड्रॉयड 11 ओएस पर रन करेगा।  4जीबी रैम प्लस 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए मोटो जी30 की कीमत 10,999 रखी गई है। डुअल-सिम (नैनो) वाला Moto G10 Power एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5-इंच एचडी + (720x1,600 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC शामिल है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
 
यह क्वॉड रियर कैमरों के साथ आता है जिसमें f/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर शामिल है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/ 2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल सेंसर, मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट में एक 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है, जो f/2.2 लेंस के साथ आता है। स्टोरेज के मामले में, Moto G10 Power में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई जो माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
 
फोन में सेंसर के मामले में एक्सेलेरोमीटर, परिवेश प्रकाश, गायरोस्कोप और एक निकटता सेंसर शामिल हैं। इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Moto G10 Power एक 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक उपयोग किया जा सकता है। आपको याद दिला दें कि Moto G10 में 5,000mAh की बैटरी दी गई थी जिससे 1,000mAh ज्यादा पॉवर Moto G10 Power में दिया गया है। इसका फोन का वजन 220 ग्राम है।
 
Moto G10 Power को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जो 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 9,999 रुपए है। इस फोन को ऑरोरा ग्रे और ब्रीज़ ब्लू कलर विकल्प हैं। Moto G10 Power को 16 मार्च के दिन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »