19 Apr 2024, 01:42:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Whatsapp में पेमेंट से लेकर कॉलिंग अपडेट तक, ये नए फीचर्स जोड़े गए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 21 2020 12:45AM | Updated Date: Dec 21 2020 12:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर पिछले कुछ दिनों में कई नए फीचर्स जुड़े हैं। कंपनी कार्ट से लेकर बेहतर डार्क मोड और नया स्टिकर पैक लेकर आई है। कार्ट फीचर के जरिये अब यूजर्स के लिए व्हाट्सएप के जरिये शॉपिंग करना या सामान का ऑर्डर देना और भी आसान हो गया है। 

 इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में कुछ फीसर्च जोड़ दिए गए हैं, तो कई फीचर्स आने वाले दिनों में जोड़े जाएंगे। वहीं नए साल से व्हाट्सएप पर कई एंड्राइड और आईफोन मोबाइल फोन में काम करना बंद कर देगा।

कंपनी ने पिछले महीने सभी यूजर्स के लिए 'व्हाट्सएप पे' फीचर को शुरू कर दिया है। इसके जरिये व्हाट्सएप के माध्यम से भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है। इस हफ्ते कंपनी ने बताया कि व्हाट्सएप ने पेमेंट सर्विस के लिए भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप कर ली है। यानी यूजर्स इन बैकों के अकाउंट्स को व्हाट्सएप पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। 

व्हाट्सएप जल्द डेस्कटॉप और लैपटॉप पर वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर लाने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने बीटा मोड में टेस्टिंग शुरू भी कर दी है। फिलहाल व्हाट्सएप यूजर्स सिर्फ मोबाइल एप के जरिये ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सएप वेब पर कॉल का एक अलग विंडो पॉप अप होगा, जिसके जरिये यूजर्स कॉल को रिसीव, रिजेक्ट या इग्नोर कर पाएंगे। 

नए साल से एंड्रॉइड 4.3 और आईओएस-9 (iOS 9) से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। व्हाट्सएप हर साल आउटडेटेड आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सपोर्ट करना बंद कर देता है। जो ग्राहक पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए जरूरी है कि वह अपना फोन अपग्रेड कर लें। व्हाट्सएप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »