19 Apr 2024, 23:49:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज के चार नए मॉडल किए लॉन्‍च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 14 2020 12:35PM | Updated Date: Oct 14 2020 12:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। एप्पल ने मंगलवार देर रात आईफोन 12 सीरीज को लॉन्‍च कर दिया जिसके तहत उसने आईफोन12, आईफोन12 मिनी के अलावा आईफोन12 प्रो, आईफोन12 प्रो मैक्स बाजार में उतारे हैं। एप्पल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईफोन12 के हैंडसेट 5जी नेटवर्क से लैस होंगे। एप्पल ने मंगलवार देर रात कैलिफोर्निया में एप्पल के मुख्यालय में आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में आईफोन12 के नए मॉडल लांच किए।
 
कंपनी के मुताबिक आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5जी स्मार्टफोन भी है। आईफोन12 मिनी में 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि सबसे इस सीरीज का सबसे छोटा आईफोन होगा जबकि आईफोन12 प्रो मैक्स में सबसे बड़ी यानी 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इन हैंडसेट की कीमत 70 हजार से शुरू होकर एक लाख 30 हजार रुपये के आसपास तक है। 
 
आईफोन12 मिनी की कीमत 69,900 रुपये हैं वहीं आईफोन12 की कीमत 79,900 रुपये है। आईफोन 12 प्रो का दाम 1,19,900 रुपये है जबकि आईफोन 12 प्रो मैक्स 1,29,900 रुपए का है। पूरी दुनिया में आईफोन12 मिनी की बुकिंग छह नवंबर से शुरू होगी और 13 नवंबर से यह उपभोक्ताओं के हाथ में उपलब्ध होगा। आईफोन12 और आईफोन12 प्रो की बुकिंग 16 अक्टूबर से शुरू होगी और यह 23 अक्टूबर से यह उपलब्ध होगा वहीं आईफोन12 प्रो मैक्स का प्री-ऑर्डर 13 नवंबर से शुरू होगा और 20 नवंबर से इसकी ब्रिक्री शुरू हो जाएगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »