25 Apr 2024, 09:58:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सिर्फ 8,999 रुपए में लॉन्च हुआ Redmi 9, जानें ये शानदार फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2020 3:04PM | Updated Date: Aug 27 2020 3:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Xiaomi ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 9 लॉन्च कर दिया है। यह रेडमी 8 स्मार्टफोन का अपग्रेड मॉडल है जो 10 हजार रुपए से कम कीमत में आता है। इस नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही ये पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 8 का अपग्रेड है।
 
Redmi 9 की कीमत भारत में 64GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपए और 128GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज में खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी। इसे ऐमेजॉन इंडिया और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। जल्द ही इसे मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
 
डुलअ-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डॉट व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, यहां सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। Xiaomi ने इसमें 128GB तक की इंटरनल मेमोरी दी है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है। Redmi 9 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »