19 Apr 2024, 16:59:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Jio फोन को टक्कर देने के लिए Nokia मार्केट में जल्द ला रहा है फीचर फोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 24 2020 12:19AM | Updated Date: Aug 24 2020 12:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD GLobal जल्द ही भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है। ट्विटर पर नोकिया इंडिया ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से दो टीजर वीडियो पोस्ट किए, वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार नोकिया ने टीजर में दो स्मार्टफोन की टीजर इमेज पोस्ट की। जिनमें एक स्मार्टफोन है और एक फीचर जिसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

NokiaPowerUser की रिपोर्ट में एक मार्केटिंग पोस्टर के हवाले से बताया गया है कि Nokia C3 जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। नोकिया सी3 चीन में इसी महीने की शुरुआत में पेश किया गया था।  इसमें 5.99-इंच एचडी + (720×1,440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉइड 10 सॉफ्टवेयर शामिल होंगे।

नोकिया सी 3 नॉर्डिक ब्लू और गोल्ड सैंड कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकते हैं जिन्हें चीन में उपलब्ध कराया गया है।  कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, 4 जी, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एक 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।

लीक पोस्‍टर में भारतीय बाजार में फोन की लॉन्चिंग डेट या कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। भारत में इस फोन की कीमत चीन के बराबर रहने की उम्‍मीद है। चीन में नोकिया सी3 की कीमत 699 चीनी युआन, यानी करीब 7,500 रुपये है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »