19 Mar 2024, 09:38:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

चाइनीज ऐप बैन होने के बाद अब ये 5 APP आपकी जरूरत को करेगा पूरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2020 9:44AM | Updated Date: Jul 5 2020 9:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारत सरकार की तरफ से देश में काफी पॉपुलर 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है, इनमें ज्यादातर ऐप यूटिलिटी बेस्ड ऐप हैं,अब ऐसा नहीं हैं कि इन चाइनीज ऐप के बदले भारतीय या दूसरे नॉन-चाइनीज ऐप ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध नहीं हैं, अब आज हम आपके डेली यूज़ में आने वाले App की जगह 5 ऐसे App बता रहे है जो आप इतेमाल कर सकते है।

1.TikTok बेहद पॉपुलर चाइनीज ऐप है, लेकिन इसके बैन होने के बाद इसकी जरूरत को पूरा करने के लिए ShareChat को डाउनलोड और इन्स्टॉल कर सकते हैं।

2.Xender और ShareIT ऐप जो हेवी फाइल के तौर पर गेम और मूवीज शेयर करने में इस्तेमाल होते हैं, इसके बदले Dropbox ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3.CamScanner ऐप जिसका इस्तेमाल फिजिकल डॉक्यूमेंट को डिजिटल कॉपी के तौर पर क्रिएट करने में होता है, इस चाइनीज ऐप की जगह Adobe Scan, Microsoft Office Lens और Google Drive ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4.UCBrowser और Apus Browser जैसे चाइनीज ब्राउजिंग ऐप की जगह आप Google Chrome, Brave और दूसरे कई ऐप को इन्स्टॉल कर सकते हैं।

5.Virus Cleaner ऐप जो एक चाइनीज एंटीवायरस ऐप है, इसके बदले आप अपने स्मार्टफोन को Avast Antivirus या दूसरे नॉन-चाइनीज ऐप से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »