19 Apr 2024, 19:57:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Micromax लॉन्च करेगी 3 नए धांसु स्मार्टफोन, कीमत होगी सिर्फ...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2020 2:35PM | Updated Date: Jun 20 2020 2:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। Micromax कंपनी एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वापसी करने वाली है। माइक्रोमैक्स कंपनी जल्द ही भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इन स्मार्टफोन में प्रीमियम फीचर्स और आजकल के मोडर्न डिजाइन वाला लुक होगा। स्मार्टफोन बनाने वाली इस भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने फोन के ल़ॉन्चिंग की घोषणा करने से पहले सोशल मीडिया पर टीज़ को पोस्ट करना शुरू कर दिया है।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक सीरीज पर काम कर रही है, जिसके तहत तीन स्मार्टफोन को एक साथ लॉन्च किया जाएगा। ये सभी फोन 10,000 रुपए के अंदर के ही होंगे। इसका मतलब साफ है कि कंपनी अपने तीन नए बजट फोन के साथ वापसी करने जा रही है। माइक्रौमैक्स के बारे में आपको बता दें कि उनके नाम चीनी फोन को रिब्रांड करके बेचने का रिकॉर्ड भी है। फिलहाल, मार्केट में माइक्रोमैक्स फोन की बात करें तो Micromax iOne Note लिस्ट में शामिल है।
 
इस फोन में कंपनी ने करीब 6.1 इंच की एचडी+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इस फोन के कैमरा में कंपनी ने एआई डुअल कैमरा सेटअर दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का एक कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया हुआ है। इसके साथ-साथ इस फोन में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का एक एलईडी फ्लैश के साथ आने वाला सेल्फी कैमरा भी दिया है।
 
इस फोन में कंपनी ने ऑक्‍टा कोर (1.6GHz + 1.25 GHz) प्रोसेसर दिया हुआ है। इस फोन में कंपनी ने Li-ion की 3950 mAh बैटरी भी दे रखी है। इसके साथ-साथ इस फोन में कनेक्टिविटी के तमाम बेसिक फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इस फोन में कंपनी के स्टोरेज की बात करें तो इसमें कंपनी ने 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का स्पेस दिया है। फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन की कीमत कंपनी ने 8,280 रुपए रखी हुई है। इस फोन को आप अमेज़न इंडिया की शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »