20 Apr 2024, 00:01:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जियो फाइबर उपभोक्ता अतिरिक्त भुगतान के बिना एमजान प्राइम सदस्य होंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 12 2020 6:28PM | Updated Date: Jun 12 2020 6:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी  की रिलायंस जियो ने शुक्रवार को जियो फाइबर उपभोक्ताओं को बिना अतिरिक्त  भुगतान के एक वर्ष के लिए एमजान प्राइम सदस्यता का आधिकारिक एलान किया। एमजान प्राइम सदस्यता के लिए आमतौर पर एक वर्ष के लिए 999 रुपये का भुगतान  करना होता है,लेकिन जियो ने यह लाभ पहले से गोल्ड और इससे ऊपर के ग्राहकों  दिया है। जियो के अनुसार नये और पुराने जिन्होंने गोल्ड या इससे ऊपर का प्लान लिया इसका लाभ ले सकेंगे।
 
सिल्वर और ब्रोंज  प्लान वाले उपभोक्ता मौजूदा पेशकश का लाभ पाने के लिये आसानी से अपना  प्लान गोल्ड और उससे ऊपर अपग्रेड कर सकते हैं। जियो फाइबर उपभोक्ताओं के लिए आज अमिताभ बच्चन की गुलाबो-सिताबो मुफ्त में उपलब्ध होगी। जियो फाइबर गोल्ड प्लान उपभोक्ताओं को हर माह 250 एमबीपीएस तक डाटा स्पीड, 1750 जीबी तक असीमित इंटरनेट, असीमित वायस कॉलिंग, असीमित वीडियो कॉंलिंग एंड काफ्रेंसिग(टी वी वीडियो कॉलिंग समेत) और असीमित जियो एप्लीकेशन की  सुविधा मिलती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »