19 Apr 2024, 17:01:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung ने भारत में लॉन्‍च किया Galaxy Tab S6 Lite, जानें फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2020 12:32AM | Updated Date: Jun 9 2020 12:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने भारत में अपना नया टैबलेट Galaxy Tab S6 Lite लॉन्च कर दिया है जो कि पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Tab S6 का लाइट वर्जन है। इसमें S-पेन सपोर्ट मिलेगा। इस नए टैब से मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ने की पूरी संभावना है।
 
इसे तीन कलर ऑप्शन्स ऑक्सफोर्ड ग्रे, अंगूरा ब्लू और चिफॉन पिंक में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy Tab S6 Lite दो नेटवर्क ऑप्शन्स Wi-Fi और Wi-Fi + LTE वर्जन में आता है। Samsung Galaxy Tab S6 Lite को भी Samsung Galaxy Tab S6 की तरह ही S-Pen फीचर और स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट को इमर्सिव डिस्प्ले और प्रीमियम यूनीबॉडी मैटलिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। 
 
Samsung Galaxy Tab S6 Lite के Wi-Fi Only वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके LTE वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इसको 17 जुन से Amazon.in और Samsung के आधिकारिक ई-स्टोर के अलावा ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जो कि 16 जुन तक चलेगी। प्री-बुकिंग कराने वाले यूजर्स को Galaxy Buds+(जिसकी कीमत 11,900 रुपये है) 2,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा इस टैब का बुक कवर (जिसकी कीमत 4,999 रुपये है) 2,500 रुपये में मिलेगा।
 
इस Android टेबलेट को 10.4 इंच के TFT स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,200 x 1,200 पिक्सल दिया गया है। इसमें Samsung का इन हाउस Exynos ऑक्टाकोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। यह टेबलेट 4GB RAM और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसकी इंटरनल मेमोरी कैपेसिटी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाई जा सकेगी।
 
इस टैब को पावर देने के लिए इसमें 7,040mAh की बैटरी दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 और GPS सपोर्ट दिया गया है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है, जो कि ऑटोफोकस फीचर के साथ आता है। इसके रियर कैमरे से 1080p क्वालिटी की वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड की जा सकेगी। इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही, ये Samsung DeX जैसे फीचर्स के साथ भी आता है। इसमें सिक्युरिटी के लिए फेस रिकॉग्निशन फीचर दिया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »