28 Mar 2024, 23:45:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

यूजर्स को बड़ा झटका, 1 जून से Samsung के इन सभी स्मार्टफोन में बंद रहा है ये धांसू फीचर...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2020 2:04PM | Updated Date: May 31 2020 2:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपनी खास सर्विस को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि उसके S Voice असिस्टेंट को 1 जून से बंद किया जा रहा है, यानी कि आज इसे इस्तेमाल करने का आखिरी दिन है। सैमसंग स्मार्टफोन्स के लिए ये वॉइस असिस्टेंट बिक्सबी (Bixby) के बहुत पहले लॉन्च किया गया है और अब इसकी ऑफिशियली आखिरी तारीख बता दी गई है। सैमसंग S वॉइस से कॉलिंग के लिए कमांड, रिमाइंडर सेट करने जैसे काम किए जा सकते हैं।
 
साथ ही यह यूज़र को टाइम बताता है और दिए गए कमांड को इंटरनेट पर सर्च भी कर सकता है। हालांकि सैमसंग गैलेक्सी S8 के बाद कंपनी ने अपना पावरफुल वॉइस असिस्टेंट Bixby लॉन्च कर दिया। सैमसंग ने अपने सपोर्ट पेज पर सैमसंग के कुछ मॉडल की लिस्ट भी जारी की है, जिसपर ये वॉइस असिस्टेंट काम करता है।
 
इसमें सैमसंग का Galaxy A3, Galaxy A5, Galaxy A7, Galaxy A8, Galaxy A9, Galaxy Note FE, Galaxy Note5, Galaxy Note4, Galaxy Note3, Galaxy Note2, Galaxy S7, Galaxy S7 edge, Galaxy S6, Galaxy S6 edge, Galaxy S5, Galaxy S4, Galaxy S3, Gear S, Gear S2, Galaxy Watch, Galaxy Watch Active, Gear S3, Gear Sport शामिल है। इसके अलावा सैमसंग ने पिछले हफ्ते बताया था कि कंपनी के स्मार्ट व्यू ऐप को 5 अक्तूबर, 2020 के बाद इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। कुछ समय पहले सैमसंग डिस्प्ले को लेकर भी रिपोर्ट सामने आई थी, बताया गया था 2020 के आखिर तक सैमसंग LCD पैनल की मैनुफैक्चरिंग बंद कर देगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »