19 Apr 2024, 06:32:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लॉन्च होने के पहले ही जानिए Vivo Y70 5G स्मार्टफोन के ये धांसू स्पेशल फीचर्स...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2020 2:58PM | Updated Date: May 26 2020 2:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Vivo Y70s ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें Samsung Exynos 880 SoC का इस्तेमाल किया गया है. यह Exynos 980 का अंडर-क्लॉक्ड (Underclocked) वर्जन है।  लॉन्च होने से पहले ही Vivo Y70s के स्पेसिफिकेशन हमारे पास हैं इसमें 48 MP का कैमरा सेंसर, 4500 mAh की बैटरी, 5G कनेक्टिविटी, 128 GB स्टोरेज है। Vivo Y70s में फिंगर प्रिंट सेंसर फोन के साइड पर है. इस फोन का मॉडल नम्बर V2002A है और इसको Geekbench पर भी देखा गया है नई लिस्टिंग के अनुसार Vivo Y70s अपनी तरह का पहला फोन होगा, जिसमें Samsung Exynos 880 का इस्तेमाल किया गया है।
 
फोन में ऊपर की ओर पंच-होल कटआउट है. इसमें फ्रंट कैमरा फिट होगा. फोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन में एम्बेड कर दिया गया है. यह फोन ब्लैक, ब्ल्यू और पिंक तीन रंगों में लॉन्च होगा। Xiaomi ने रिलीज किया नया और सस्ता फुल HD TV, इसमें खास हैं ये फीचर Vivo Y70s में Samsung Exynos 880 5G चिपसेट है. यह Exynos 980 का अंडर-क्लॉक्ड (Underclocked वर्जन है. Exyonus 880 SoC में दो Cortex A77 कोर हो सकते हैं।  जिनकी स्पीड 2 GHz है. इसमें छह कोर Cortex A55 CPU हैं जिनकी स्पीड 1.79 GHz और Mali-G76 जी.पी.यू. है।
 
Vivo Y70s में 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज है. मगर ऐसा भी हो सकता है कि इस फोन के अन्य मॉडल भी लॉन्च के लिए उपलब्ध हो 4500 mAh की बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी दिया गया है यह बात 3C सर्टिफिकेशन में कंफर्म हुई थी फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप में एक कैमरा 48 MP का सेंसर है शेष दो सेंसरों में से एक सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक मैक्रो, टेलीफोटो या Depth सेंसर हो सकता है Geekbench लिस्टिंग के अनुसार Vivo Y70s एंड्राइड 10 के साथ काम करेगा आने वाले समय में इस स्मार्टफोन के बारे में और जानने को मिलेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »