23 Apr 2024, 12:10:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

परेशान होने की अब नहीं जरूरत, घर बैठे होगी इन कंपनियों के सिमकार्ड की डिलेवरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2020 3:04PM | Updated Date: May 16 2020 3:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है, जिसे देखते हुए भारत सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर रखा है। इसकी वजह से अधिकतर दुकानें और स्टोर्स बंद पड़े हैं। ऐसे में अगर आप मार्केट जाकर नया सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो फिलहाल यह संभव नहीं है।

हालांकि एक तरीका है जिसके जरिए आप घर बैठे ही रिलायंस जियो, एयरटेल या वोडाफोन-आइडिया में से किसी भी कंपनी का सिम कार्ड मंगा सकते हैं। इन तीनों ही कंपनियों ने सिम कार्ड की होम डिलिवरी शुरू कर दी है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आप ग्रीन या ऑरेंज जोन में रहते हों। तो आइए जानते हैं घर बैठे सिम कार्ड पाने का तरीका

रिलायंस जियो का सिम- रिलायंस जियो की वेबसाइट https://www.jio.com/ पर जाएं और SIM Home delivery ऑप्शन को चुनें।यहां अपना नाम, वर्तमान मोबाइल नंबर डालें और Generate OTP पर टैप करें। OTP वेरिफाई करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि नया सिम लेना चाहते हैं या पुराने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं। कोई एक ऑप्शन चुनें।

अब पोस्टपेड और प्रीपेड में से किसी एक सिम का विकल्प चुनें। और कोई प्लान चुन लें। फिर अपना पता डालें और डिलिवरी स्लॉट तय कर लें। तय समय पर जियो कर्मचारी आपके पते पर सिम लेकर पहुंच जाएगा और आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करेगा। चुने गए प्लान की कीमत देकर आप सिम पा सकते हैं। होम डिलिवरी का कोई चार्ज नहीं होगा।

वोडाफोन का सिम- वोडाफोन की वेबसाइट vodafone.in पर जाएं। New Connection ऑप्शन पर जाकर Prepaid या Postpaid में से कोई विकप्ल चुनें। यहां आपको MNP का विकल्प भी दिया गया है। अपनी पसंद का प्लान चुन लें। फिर नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें और submit कर दें। तय समय पर वोडाफोन कर्मचारी आपके पते पर सिम लेकर पहुंच जाएगा और आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करेगा। सिम की होम डिलिवरी का कोई चार्ज नहीं होगा।

एयरटेल का सिम- एयरटेल की वेबसाइट airtel.in पर जाएं। यहां दिए गए Prepaid ऑप्शन पर जाकर New Prepaid SIM पर क्लिक करें। अपना पहला रिचार्ज प्लान चुनें और नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपसे पूछा जाएगा कि नया सिम लेना चाहते हैं या पुराने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं। अपना पता डालें और Submit पर क्लिक करें। एयरटेल द्वारा आपको एक समय दे दिया जाएगा। तय समय पर एयरटेल कर्मचारी आपके पते पर सिम लेकर पहुंच जाएगा और आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करेगा। यहां आपसे सिम कार्ड डिलिवरी के लिए 100 रुपये अतिरिक्त चार्ज किए जाएंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »