26 Apr 2024, 00:53:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

BSNL नया धमाका, इस ऑफर के तहत ऐसे फ्री में पाएं 4G सिम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2020 11:08AM | Updated Date: May 15 2020 11:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। BSNL की ओर से एक नया धमाका ऑफर सामने आया है, इस ऑफर के तहत BSNL के सभी टेलीकॉम सर्कल में आप अपने 2G और 3G SIM को फ्री में ही 4G SIM के साथ अपग्रेड कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। हालाँकि BSNL की ओर से अभी तक पूरी तरह से अपने यूजर्स को 4G सेवा को देना शुरू नहीं किया है, ऐसा भी कह सकते हैं कि अभी तक BSNL के पास पूरी तरह से 4G नेटवर्क नहीं है। हालाँकि कंपनी के सभी प्रतिद्वंदियों के पास पूरी तरह से 4G नेटवर्क उपलब्ध है। इसके अलावा इन सभी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से 5G पर अपग्रेड की तैयारियां चल रही हैं।
 
हालाँकि अभी भी BSNL की ओर से अपने यूजर्स को 4G सेवा को देने की तैयारी चल रही है। इसका अर्थ यही है कि अभी भी बीएसएनएल अन्य कंपनियों से कुछ पीछे है, लेकिन प्लान्स आदि के मामले में किसी भी रूप में यह पीछे नहीं है। इसी बीच BSNL की ओर से एक ऑफर पेश किया गया है, जिसके अनुसार, बीएसएनएल के उपभोक्ता बीएसएनएल के सभी सर्कलों में अपने 2G और 3G SIM को 4G SIM ससे अपग्रेड कर सकते हैं। अब इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।
 
आप ऐसा बिलकुल फ्री में कर सकते हैं। BSNL की ओर से यह अपग्रेड ऑफर 1 अप्रैल 2020 से शुरू कर दिया गया है, और यह आने वाले दो महीने तक चलने वाला है। यह भारत के सभी टेलीकॉम सर्कलों में काम करने वाला है। इस बात की जानकारी सबसे पहले टेलीकॉमटॉक के माध्यम से सामने आया था। जो भी इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके 4G SIM खरीद सकते हैं। अगर हम इस प्लान में मिलने वाले लाभ की बात करें तो आपको बता देते है कि कंपनी की ओर से यानी BSNL की ओर से इस प्लान में आपको 250 मिनट की वॉयस कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर मिलती है, इसके अलावा आपको बता देते है कि आपको प्रतिदिन इस प्लान में 100 SMS भी मिलते हैं, इसके अलावा आपको यह सब मात्र 21 दिनों के लिए ही मिलता है, इसके बाद आप फ्री में मात्र इनकमिंग कॉल्स का ही लाभ उठा सकते हैं।
 
इसके बाद आउटगोइंग कॉल्स के लिए आपको Re 1 प्रति मिनट चार्ज किया जाने वाला है, इसके अलावा आपको STD कॉल्स के लिए Rs 1.30 पर मिनट का चार्ज देने होगा। इसके अलावा लोकल SMS के लिए आपसे Rs 0.80 प्रति मैसेज के लिए और नेशन मैसेज के लिए आपसे Rs 1.20 प्रति मैसेज लिया जाने वाला है। इसके अलावा डाटा के लिए आपसे 25 पैसे प्रति MB लिया जाने वाला है। कंपनी ने इस प्लान को पिछले साल अक्टूबर में 90 दिनों के सीमित समय के लिए शुरू किया था जिसके बाद उसने इस प्लान को 90 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था। मोबाइल फर्म ने इस साल की शुरुआत में इस प्लान के मूल्य में आधे से कटौती की थी। यह प्लान 180 दिन पहले उपलब्ध थी। लेकिन इस साल जनवरी में फर्म ने इसकी वैधता घटाकर 90 दिन कर दी थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »