24 Apr 2024, 17:35:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Jio का धमाका, मात्र 75 रूपए ये सब अनलिमिटेड, हुई बल्‍ले-बल्‍ले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2020 1:51PM | Updated Date: May 11 2020 1:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। लॉकडालन के चलते लोग घरों में बैठ कर टीवी और इंटरनेट के अलावा कॉलिंग का भी जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। फोन कॉल के जरिए ऐसे समय में भी अपनों से जुड़े हुए हैं। यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टेलिकॉम कंप​नियां भी बेहतर प्लान बाजार में उतार रही हैं। जियो के 349 रुपये वाले प्लान के बारे में आपको बताते हैं। जियो के 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस पैक में 3 जीबी डेटा हर दिन यानी कुल 84 जीबी डेटा मिलता है।
 
हर दिन मिलने वाले इंटरनेट के खत्म होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। कॉल करने के लिए जियो-टू-जियो अनलिमिटेड मिनट जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट (FUP) मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 100 एसएमएस हर दिन की सुविधा भी जियो देती है। कंपनी इस पैक में ग्राहकों को जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। अगर आप हर रोज ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो जियो का यह पैक आपके लिए खासा फायदेमंद है।
 
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, ऐसे में 3 जीबी डेटा हर दिन वाला यह पैक काम आ सकता है। जियो के पास यह अकेला प्लान है जो हर दिन 3 जीबी डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा अगर आप JioPhone यूजर्स के लिए 75 रुपये वाला प्लान मौजूद है। इस सस्ते प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इस वैलिडिटी के दौरान यूजर्स कुल 3GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
 
यानि इस प्लान में डेली 0.1GB डाटा दिया जा रहा है। ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए लाभदायक है जो कि ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल सके। 75 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस भी मिलेंगे। Jio से Jio नंबर पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं अगर आप किसी अन्य नेटवर्क पर कल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 500 मिनट मिलेंगे। स्पष्ट कर दें कि Reliance Jio का ये प्लान केवल JioPhone यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
 
अन्य Jio यूजर्स इसका लाभ नहीं उठा सकते। इसके अलावा जियो के पास 4,999 रुपये वाला जियो रिचार्ज पैक भी है। इस पैक की वैलिडिटी 360 दिन है। इसमें कुल 350 जीबी डेटा मिलता है। कॉलिंग के लिए जियो-टू-जियो अनलिमिटेड और जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के 12 हजार कॉलिंग मिनट मिलते हैं। ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए 100 एसएमएस हर दिन मुफ्त मिलते है। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »