28 Mar 2024, 17:09:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Jio यूजर्स के लिए बडी खुशखबरी, कभी खत्म नहीं होगा आपका डेटा, हुई बल्‍ले -बल्‍ले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 7 2020 11:55AM | Updated Date: Apr 7 2020 12:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली।  Reliance Jio ने Corona Virus के संकट को मद्देनजर रखते हुए 1 अप्रैल को 2GB फ्री अडिशनल डेटा ऑफर को बंद कर दिया है, Jio Data पैक के इस Offer से भी बेहतरीन Offer देने जा रहा है इससे पहले Jio के पास इस वक्त 3 ऐसे Plans हैं, जिनमें Daily 2GB data दिया जा रहा है 249 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इन plan की खास बात है कि इन्हें आप चार 4G data Add-On Pack के साथ Club कर सकते हैं।
 
इसके साथ ही इनमें आपको Double data और Calling का फायदा मिलेगा। दरअसल, Reliance Jio अपने यूजर्स को daily 2GB data वाले 3 plan offer कर रहा है. 249 रुपये वाले plan में 28 जिन की Validity के साथ कुल 56GB data दिया जा रहा है  Plan में Jio Numbers के लिए Unlimited Calling मिलती है। Daily 100 Free SMS offer करने वाले इस plan में दूसरे Network पर call करने के लिए आपको 1000 min मिलते हैं
 
इन plan की एक और खूबी है कि इसमें Jio Apps की free subscription भी मिलता है इसके अलावा कंपनी 444 रुपये और 599 रुपये वाला pack भी offer करती है । बता दे, 444 रुपये वाले pack में 56 दिन की Validity के साथ daily 2GB के हिसाब से कुल 112GB data मिलता है. Plan में Jio Network के लिए Free Calling और Non-Jio Number पर call करने के लिए 2000 min मिलते हैं
 
इसी तरह 599 रुपये वाले plan में 84 दिन की Validity के साथ daily 2GB data दिया जा रहा है. बाकी plans की तरह इसमें भी Jio Network के लिए Unlimited Calling मिलती है. वहीं, दूसरे Network पर call करने के लिए इस plan में 3000 min भी दिए जा रहे हैं। Corona virus lockdown के कारण यूजर्स आजकल घर से ही ऑफिस का काम करना पड़ रहा है।
 
ऐसे में data की खर्च भी बढ़ गई है इसी को देखते हुए कंपनी अपने 4G data Voucher पर Double data benefit दे रही है. 11 रुपये वाले data Add-On pack की बात करें तो इसमें आपको 75 min non-jio calling min के साथ 800MB data दिया जा रहा है. वहीं, 21 रुपये के 4G data Voucher में आपको 200 min non-jio calling और 2GB data offer किया जा रहा है। 
 
बात अगर कंपनी के 51 रुपये वाले data Add-On Vouchers की करें तो इसमें 6GB data के साथ दूसरे Network पर call करने के लिए 500 min मिलते हैं सबसे महंगे 4G data Add-On pack की कीमत 101 रुपये है इसमें 12GB data और 1000 min की non-jio calling दी जा रही है. कंपनी के पास offer करने के लिए अगल के एक 251 रुपये का data Add-On pack भी है इसमें 51 जिन की Validity के साथ कुल 102GB (DAILY 2GB) data मिलता है इस plan में calling benefit नहीं Offer की जा रही। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »