24 Apr 2024, 02:11:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Moto G8 का ट्रिपल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 7 2020 12:54AM | Updated Date: Mar 7 2020 12:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मोबाइल निर्माता कंपनी Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G8 को लॉन्‍च कर दिया है। Motorola ने पिछले वर्ष ग्लोबल मार्केट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr लॉन्च कर दिया था। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पुराने स्मार्टफोन के डिजाइन में ही लॉन्च किया है। Moto G8 और Moto G7 की तुलना करें तो दोनों के कैमरा सेटअप और बैटरी में अंतर है। इस फोन को फिलहाल ब्राजिल के मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में कंपनी ने 6.4 इंच का मैक्स विज़न एचडी+ डिस्प्ले दिया हुआ है।

इस फोन के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 और 269 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी वाला स्क्रीन है। इस फोन में होल पंच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया हुआ है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसका फ्रंट कैमरा फोन डिस्प्ले के बाईं तरफ दिया हुआ है। हालांकि इस फोन में सिर्फ एक ही सेल्फी कैमरा दिया हुआ है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 Pro सेसर और इसके साथ 4 जीबी रैम दिया है।

इस फोन में इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो वो उसमें 64 जीबी है जरूरत पड़ने पर इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को यूज़र्स 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। इसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। इस फोन का कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4k वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ आता है जो वाइड एंगल लेंस से लैस है। इस फोन का वाइड एंगल लेंस 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला है।

इसके अलावा इस फोन की तीसरा बैक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो कैमरा लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का एक कैमरा सेट किया है। ये कैमरा पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ मोड को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने एक 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी है। इसकी बैटरी 10 वॉट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए भी कंपनी ने तमाम फीचर्स को शामिल किया है।

इस फोन की कीमत की बात करें तो इस फोन को फिलहाल ब्राजिल के मार्केट में BLR 1,299 यानि करीब 21,000 रुपए में लॉन्च किया गया है। हालांकि भारत में अगर इस फोन को इसी कीमत में पेश किया गया तो भारतीय यूज़र्स को ये फोन पसंद नहीं आएगा क्योंकि इन फीचर्स के हिसाब से इस फोन की कीमत भारत में काफी ज्यादा है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »