28 Mar 2024, 22:03:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 4 2020 2:04PM | Updated Date: Mar 4 2020 2:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए नए-नए ऑफर देती रहती है। अब हाल ही हाल ही में लॉन्च की गई Galaxy S20 सीरीज के लिए नए ऑफर्स अनाउंस किए गए हैं। कंपनी की ओर से इस सीरीज के स्मार्टफोन्स Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra खरीदने पर 5,000 रुपये तक का बोनस डिस्काउंट दिया जा रहा है।
 
यह ऑफर पुराने स्मार्टफोन्स एक्सचेंज करने के बदले अवेलेबल है। अपने पुराने डिवाइस को नई Galaxy S20 सीरीज से रिप्लेस करने पर आपको यह डिस्काउंट मिलेगा। Galaxy S20 सीरीज का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 है, जिसकी कीमत 66,999 रुपये रखी गई है। वहीं, Samsung Galaxy S20+ को 73,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 Ultra है।
 
Galaxy S20 Ultra की शुरुआती कीमत 92,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन्स की प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है और इनका शिपमेंट 6 मार्च से शुरु होगा। कंपनी की ओर से नए Galaxy Buds+ पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स नए इयरबड्स को केवल 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, नया Samsung Galaxy S20 प्री-बुक करवाने वाले बायर्स को Galaxy Buds+ के लिए केवल 2,999 रुपये चुकाने होंगे। बता दें, Galaxy Buds+ की कीमत भारत में 11,999 रुपये रखी गई है। बायर्स चाहें तो 3,999 रुपये कीमत वाला Samsung Care+ भी 1,999 रुपये में अवेल कर सकते हैं।
 
इसके अलावा सैमसंग की नई सीरीज पर कई टेलिकॉम ऑफर्स भी मिल रहे हैं। सैमसंग फोन्स खरीदने पर रिलायंस जियो यूजर्स को 4,999 रुपये वाले अनुअल प्लान पर डबल डेटा बेनिफिट्स और एक्सट्रा एक साल की अनलिमिटेड सर्विसेज मिलेंगी। एयरटेल यूजर्स को 298 और 398 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट प्रीपेड कस्टमर्स के लिए पहले 10 रिचार्ज पर मिलेगा। वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान पर पहले 6 रिचार्ज के साथ डबल डेटा ऑफर कर रहा है। साथ ही बायर्स को चार महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »