29 Mar 2024, 05:40:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सैमसंग ने गैलेक्सी एम-31 लॉन्च किया, कीमत मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 27 2020 10:34AM | Updated Date: Feb 27 2020 10:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31 को लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। गैलेक्सी एम-31 लोकप्रिय गैलेक्सी एम सीरीज का सबसे नया स्मार्टफोन है। फोन में वायर्ड और वायरलेस हेडसेट के लिए डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट स्क्रीन शॉट, मल्टी लैंग्वेज टाइपिंग सपोर्ट और स्मार्ट फाइंडर जैसे इंटरेस्टिंग फीचर्स भी हैं। इसमें 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और सुपर एमोलेड स्क्रीन जैसे फीचर्स हैं, जो इसे मेगा मॉन्स्टर फोन बनाते हैं। 

यह स्मार्टफोन 6.4 इंच के सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले से लैस है और इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल मुख्य लेंस, आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, पांच मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और पांच मेगापिक्सल डेफ्थ लेंस है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। Galaxy M31 के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप भी देखा जा सकता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। सैमसंग का यह आगामी फोन 6,000 एमएएच क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ आएगा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »