28 Mar 2024, 14:45:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रिकॉर्ड तोड़ बिक रहा है सैमसंग का ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2020 11:48AM | Updated Date: Feb 23 2020 11:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को भारत में 39,999 रुपये में एक और फ्लैगशिप गैलेक्सी एस-10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को सैमसंग डॉट कॉम के साथ ही फ्लिपकार्ट और प्रमुख रिटेल स्टोर से 23 जनवरी से फरवरी तक प्री-बुक किया जा सकता है। वैसे आपको फ़ोन की खासियत के बारे में बता दे कि खूबसूरती में ये फ़ोन बहुत ही लाजबाब है। यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की स्क्रीन, आठ जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ चार फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
 
कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ इस डिवाइस पर अतिरिक्त 3,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया है। यह स्मार्टफोन प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी एस-10 लाइट में रियर पर ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है। इसमें स्टेडी ओआईएस कैमरा (48 मेगापिक्सल), अल्ट्रा-वाइड (12 मेगापिक्सल) और मैक्रो (पांच मेगापिक्सल) सेंसर के साथ उपलब्ध होगा।
 
वहीं यह डिवाइस 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी सपोर्ट करता है, जिससे इस फोन से ली जाने वाली तस्वीरें बेहतरीन होंगी। गैलेक्सी एस-10 में 25 वॉट सुपर चार्जिग तकनीक के साथ लंबे समय तक चलने वाली 4,500 एमएएच की बैटरी भी होगी। फोन में बेहतरीन स्क्रीन और कैमरा के साथ ही डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी गई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »