19 Apr 2024, 20:26:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung का नया धांसू स्मार्टफोन 25 फरवरी को लॉन्च होगा, कीमत होगी मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 22 2020 12:13PM | Updated Date: Feb 22 2020 12:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। 25 फरवरी को Samsung Galaxy M31 को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। वहीं लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी फोन को भारतीय बाजार में 15,999 रुपये की शुरूआती कीमत में उतारा जाएगा। खबरों की माने तो कंपनी Galaxy M31 को दो वेरिएंट में पेश करेगी, जिसमें एक 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज शामिल होगा। सैमसंग इंडिया की माइक्रोसाइट पर फोन में क्वॉड रियर कैमरा होने का दावा किया गया है।
 
बता दें कि ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एम30 का अपग्रेड मॉडल है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया गया है। इसमें स्मार्टफोन में 6.4-इंच की फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,340 pixels) होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम31 एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करेगा और इसमें स्पीड के लिए एक्सिनोस 9611 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।
 
Galaxy M31 के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें पहला f/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल और तीसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल और चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का लेंस कैमरा दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन के बैक में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। पावर के लिए 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी।
 
मार्च के पहले हफ्ते में सैमसंग गैलेक्सी एम31 की सेल आयोजित की जाएगी। बता दें कि कंपनी ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि गैलेक्सी एम31 को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने फोन को Blue, Black और Red कलर ऑप्शन के साथ बेचेगी। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB बढ़ाया जा सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »