23 Apr 2024, 22:17:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Apple ने लॉन्‍च किया Swift Playground app, जाने फिचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 15 2020 1:02AM | Updated Date: Feb 15 2020 1:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Apple कंपनी ने मेक के लिए Swift Playground एप को किया लॉन्‍च। इस एप को मेकओएस और आइओएस प्लेटफार्म के सॉफ्टवेयर के गैप को कम करने की मदद के लिए बनाया है। इस एप को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के कोडिंग के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है और यह उन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है जो कि कोडिंग के साथ शुरुआत करते हैं। कंपनी ने एक बयान में बताया कि Swift Playground आइपैड और मेक के लिए क्रांतिकारी एप है जो कि अध्ययन को तेज और संवादम्क बनाता है ।

छात्रो के लिए यह बेहतर है क्योंकि इसके लिए किसी भी कोडिंग के ज्ञान की जरूरत नहीं है। Apple ने एक प्रभावशाली प्रोग्रामिंग भाषा में इसे बनाया है और अनुभवी भी इसे इस्तेमाल कर लोकप्रिय बना रहे हैं। स्विक्ट प्लेग्राउंड अध्ययन ,पहेलियो ,संवादम्क थ्रीडी दुनिया से Apple के संग्रह को बनाता है कंपनी ने इसे भी जोड़ा, अब आप अपने लिखे हुए कोड से रोबोट बनाकर अविश्वसनीय चीज कर सकते है। प्रोग्राम से जुड़े उपकरणों से सीख सकते जैसे एसपीहीरो एसपीआरके प्लस, लीगो माइंडस्टोर्म्स ईवीथ्री, और ड्रोन और अपनी आंखों से उन्हें जीवंत देख सकते हैं। मेक के लिए स्विफ्ट प्लेग्राउंड मेक एप स्टोर पर बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध है

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »