28 Mar 2024, 21:35:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Mi स्मार्टफोन के साथ क्यों नहीं मिलता था इयरफोन, ये थी वजह...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 4 2020 11:03AM | Updated Date: Feb 4 2020 11:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। स्मार्टफोन हमारे जीवन का अटूट हिस्सा बन चुका है जिसके बिना हमारे बहुत से काम मुश्किल हैं। मौजूदा समय में कई विदेशी स्मार्टफोन निर्माता भारत में पैर जमाए हुए हैं। इनमें चीनी निर्माता की संख्या ज्यादा है। ऐसी कई चीनी स्मार्टफोन निर्माता हैं जो कम कीमत में दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध करवा रही हैं। इन्ही में से एक कंपनी शाओमी भी है। शाओमी भारत में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली कंपनियों में शुमार है।
 
कुछ समय में शाओमी के स्मार्टफोन लोगों के पसंदीदा बन गए और भारत में सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली कंपनी बन गई। शाओमी के स्मार्टफोन सस्ते होते हैं साथ ही इनमें बेहतर फीचर्स उपलब्ध कराए जाते हैं जो अन्य कंपनी महंगे फोन्स में उपलब्ध करवाती हैं। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी के फोन ऑनलाइन बिक्री के दौरान कुछ ही सेकंड में आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं।
 
शुरुआत में शाओमी ने चीन में निर्मित इन स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिप्कार्ट के माध्यम से सेल के तहत भारत में उपलब्ध कराये थे लेकिन बाद में भारत में ही स्मार्टफोन निर्माण फैक्ट्री खोल दी गयी यानि अब शाओमी के अधिकतर फोन पर मेड इन इंडिया लिखा होता है। अब शाओमी के स्मार्टफोन फ्लिप्कार्ट के अलावा शाओमी की अधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न से भी खरीदे जा सकते हैं। अक्सर आप जब किसी अन्य कंपनी का स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसके साथ आपको चार्जर और इयरफोन एक्सेसरीज के रूप में मिलते हैं. लेकिन शाओमी के स्मार्टफोन के साथ इयरफोन नहीं मिलता है।
 
यह बात अधिकतर लोगों के दिमाग में आई होगी लेकिन वे अभी तक इस बात से अनजान है की आखिर Mi के स्मार्टफोन के साथ इयरफोन क्यों नहीं मिलता है। हालांकि, अन्य कंपनी के स्मार्टफोन के साथ इयरफोन दिया जाता है। दरअसल, Mi के स्मार्टफोन के साथ इयरफोन इसलिए नहीं मिलता है क्योंकि शाओमी के इयरफोन काफी महंगे होते हैं।
 
जिनकी कीमत 1,000 से 2,000 रुपये तक होती है ऐसे में अगर कंपनी इयरफोन को एक्सेसरीज में शामिल करती है तो फोन की कीमत बढ़ जाएगी. जिसके चलते कंपनी सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं करा पाएंगी इसलिए शाओमी अपने स्मार्टफोन के साथ एक्सेसरीज में चार्जर और USB केबल ही उपलब्ध कराती है। अगर किसी को आवश्यकता है तो वह अलग से शाओमी की इयरफोन खरीद सकता है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »