29 Mar 2024, 04:59:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung का 65-inch 4K का न्यू स्‍मार्ट टीवी हुआ लॉन्‍च, कीमत सिर्फ.....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 2 2020 1:13AM | Updated Date: Feb 2 2020 1:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आज हम आपको सैमसंग की एक न्यू स्‍मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले हैं। जिसका नाम Samsung का 65-inch 4K है। जो कि Samsung ने अपने न्यू स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। आप इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए खरीद सकते है। 65-इंच 4K स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 'न्यू लॉन्च' के रूप में लिस्टेड है। इसकी कीमत 89,999 रुपये है। Samsung के इस न्यू लॉन्च टीवी को खरीदने पर एडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे। प्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक और ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से 5 फीसदी का अनलिमिटेड डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 21,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। अगर आप ईएमआई पर टीवी को खरीदना चाहते हैं तो इसमें नो-कास्ट ईएमआई ऑप्शन भी है जो कि 7500 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप स्टैंडर्ड ईएमआई का ऑप्शन अवेल नहीं कर सकते। Samsung टीवी पैनल पर एक साल की कॉम्प्रिहेंसिव और एक साल की एडिशनल वारंटी दे रहा है.गौरतलब है कि 65 इंच की यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड के बजाय कस्टम टिजेन ओएस बेस्ड इंटरफेस (Tizen OS Based Interface) के साथ आएगा। कंपनी का लेटेस्ट टीवी 65-inch 4K HDR पैनल के साथ आता है। ये टेलीविजन LED पैनल, माइक्रो डिमिंग प्रो और स्लीक डिजाइन के साथ आता है। टीवी में कंपनी ने ड्यूल 20W साउंड आउटपुट दिया है। कंपनी ने टीवी में क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ Mali-G51 MP3 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया है। जो कि नेटफ्लिक्स, एप्पल टीवी, हॉट स्टॉर, यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो सपोर्ट करता है। इस टीवी में 1.5GB RAM के साथ 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसमें दो HDMI पोर्ट, वन यूएसबी पोर्ट और एक ईयरनेट का फीचर है। यह टीवी कंपनी के SmartThings ऐप को सपोर्ट करती है और इसमें स्क्रीम मिररिंग फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा आप Samsung क्लाउड को भी टीवी पर एक्सेस कर सकते हैं। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »