19 Apr 2024, 02:14:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

गोदरेज अप्लायंसेज ने लॉन्च किया इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला भारत का पहला कूलर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 29 2020 10:53AM | Updated Date: Jan 29 2020 10:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। होम अप्लायंसेज सेगमेंट की प्रमुख कंपनी, गोदरेज अप्लायंसेज ने भारतीय बाजार के लिए पहली बार एयर कंडीशनर की इनवर्टर टेक्नोलॉजी युक्त अपने विशिष्ट एयर कूलर्स लॉन्च किये। इन इको-फ्रेंड्ली कूलर्स के साथ, इस ब्रांड ने डेजर्ट कूलर श्रेणी में कदम रखा । इस कूलर की कीमत 12 हजार रुपये से लेकर 19 हजार रुपये तक है। कंपनी के प्रॉडक्ट हेड अमित जैन ने बताया कि राजस्थान मार्केट को देखते हुए यह कूलर लॉन्च किये गए है और डेजर्ट कूलर श्रेणी इस वर्ष लॉन्च की गई है। गोदरेज के राजस्थान के रीजनल बिजनेस हेड, नरेश सक्सेना ने बताया कि गोदरेज अप्लायंसेज के प्रॉडक्ट का राजस्थान में तीसरा स्थान है और इस सीजन में 10 से 11 हजार डेजर्ट कूलर बेजने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि गोदरेज एयर कूलर यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके चार मोड हैं- लो, मीडियम, हाई और टर्बो, एक बड़े कमरे में भी अच्छी एयर थ्रो और कूलिंग सुनिश्चित करता है। ह्यूमिडिटी कंट्रोल से सभी मौसम के अनुसार कूलिंग मिलती है और उपयोगकर्ता को गारंटीशुदा आराम प्रदान करता है। कम पानी के स्तर के मामले में ड्राई रन प्रोटेक्शनपंप के साथ यूवी संरक्षित शरीर गिरावट को रोक देता है। थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन मोटर व पंप को बहुत अधिक गर्म नहीं हो पाता है, जिससे यह अधिक समय तक चल सकता है। गोदरेज एयर कूलर्स को होम इनवर्टर पर चलाया जा सकता है। इसके टैंक के भर जाने पर सावधान करने के लिए लो वाटर अलार्म सिस्टम भी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »