25 Apr 2024, 05:05:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम का कोलकाता में प्रशिक्षण शिविर शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 16 2021 5:28PM | Updated Date: Aug 16 2021 5:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। प्रारंभिक सूची में शामिल सभी 23 खिलाड़यिों के कोलकाता पहुंचने के साथ ही यहां सोमवार को भारतीय पुरुष सीनियर फुटबॉल टीम का नेपाल के खिलाफ आगामी अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। शहर में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है। ऐसे में शिविर का आयोजन इसी हिसाब से किया जाएगा। समझा जाता है कि यह 15 साल बाद कोलकाता में राष्ट्रीय टीम के शिविर की वापसी का प्रतीक है। ब्लू टाइगर्स यानी भारतीय फुटबॉल टीम ने आखिरी बार 2006 में सऊदी अरब के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले कोलकाता में प्रशिक्षण शिविर लगाया था।
 
मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने शिविर के बारे में कहा, ‘‘ हम सभी के लिए राष्ट्रीय शिविर में इकट्ठा होना एक अच्छा अहसास है। हमारा प्राथमिक लक्ष्य एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिए क्वालीफाई होने की तैयारी करना है। एक रोडमैप निर्धारित किया गया है और हम इसमें जगह पक्की करने के लिए आश्वस्त हैं। ’’ डिफेंडर राहुल भेके ने कहा, ‘‘ अगले कुछ दिन  कठिन होंगे और हम सभी को चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहने की जरूरत  है। क्वालीफायर समाप्त होने के साथ हमारा ध्यान एएफसी एशियन कप में हमारी  क्वालीफिकेशन पर स्थानांतरित हो गया है और क्वालीफिकेशन के लिए हमारी  यात्रा पहले ही शुरू हो चुकी है।
 
इसका कोई शॉर्टकट नहीं हो सकता। ’’ मौजूदा कोरोना महामारी की स्थिति के मद्देनजर निर्धारित स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित बायो-बबल के तहत शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी खिलाड़ी और कर्मचारी आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ ही कोलकाता पहुंचे हैं, हालांकि शिविर के दौरान पूरे दल का नियमित परीक्षण किया जाएगा। 23 खिलाडियों की प्रारंभिक सूची में सेरीटन  फर्नांडीस, आशीष राय, राहुल केपी और रहीम अली को शामिल किया गया है,  जिन्हें पहली बार सीनियर नेशनल टीम कैंप में बुलाया गया है। इसके अलावा  बेंगलुरू एफसी और एटीके कोलकाता के खिलाड़ी एएफसी कप में अपने क्लब की  प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद शिविर में शामिल होंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »