29 Mar 2024, 05:23:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट कोहली और सुनील छेत्री को फिटनेस आदर्श मानते हैं प्रीतम कोटल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2021 8:58PM | Updated Date: May 25 2021 8:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर प्रीतम कोटल ने कहा है कि वह विराट कोहली और सुनील छेत्री को अपना फिटनेस आदर्श मानते हैं। प्रीतम ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘ हमें अपने एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) अकादमी के दिनों में एक  खिलाड़ी के आहार के बारे में शिक्षित किया गया था। 2015-16 के बाद से मैंने  इसे बहुत गंभीरता से लिया है। मैंने पढ़ा है कि कैसे विराट कोहली अपनी फिटनेस, प्रशिक्षण अनुशासन और  आहार का ध्यान रखते हैं और कभी भी अपने निजी प्रशिक्षक द्वारा निर्धारित रोडमैप के खिलाफ  नहीं जाते हैं। सुनील भाई की नियंत्रित आहार योजना ने मुझे भी मदद की है। उनकी फिटनेस और  प्रदर्शन एक अलग स्तर पर पहुंच गया है। विराट और सुनील भाई दोनों ही  मार्गदर्शक हैं। ’’ भारतीय फुटबॉल डिफेंडर ने जोर देते हुए कहा कि आधुनिक भारतीय फुटबॉलर स्वास्थ्य के प्रति अच्छी तरह जागरूक हैं और कभी भी कोई नासमझी नहीं करेंगे। उन्होंने दोहा में आगामी विश्व कप कतर 2022 क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम की तैयारी को लेकर बातचीत की। उन्होंने टीम में अपनी भूमिका, कोच के नजरिए, छोटी अवधि के शिविर और अन्य कई विषयों पर अपने विचार रखे।
 
प्रीतम कोटल ने कहा कि उन्हें लगता है कि यहां आगामी विश्व कप क्वालीफायर से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के लिये लंबी अवधि का अभ्यास शिविर आदर्श होता, हालांकि खिलाड़ियों को कोरोना महामारी के मद्देनजर यहां बायो-बबल में दो हफ्तों के छोटे शिविर से संतुष्ट रहना होगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय खिलाड़ियों ने गत बुधवार को दोहा पहुंचने के बाद क्वालीफायर मुकाबलों के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय फुटबॉल टीम को तीन जून को मेजबान कमर के खिलाफ पहला मैच खेलना है। इसके बाद वह सात जून को बंगलादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »