19 Mar 2024, 13:01:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आक्रमण की लड़ाई में गोवा से भिड़ेगा चेन्नइयन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 29 2020 1:08AM | Updated Date: Feb 29 2020 1:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। मेजबान चेन्नइयन एफसी शनिवार को जब यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में प्लेआफ के पहले चरण में एफसी गोवा के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश घरेलू फायदा उठाने की होगी। दोनों टीमें लीग चरण में शानदार फॉर्म के दम पर प्लेआफ में पहुंची है और ऐसे में मुकाबला और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है। ओवेन कॉयले के कोच का कार्यभार संभालने के बाद से चेन्नइयन शानदार फॉर्म में चल रही है। जब से कॉयले दो बार की चैंपियन चेन्नइयन के कोच बने हैं तब से टीम आठ मैचों से अजेय चल रही है, जिसमें से उसने छह जीते हैं। दूसरी तरफ एफसी गोवा ने अपने पिछले पांच मैच जीतकर लीग की तालिका में टॉप पर रहकर लीग चरण का समापन किया है। टीम के 18 मैचों से 39 अंक है। मेजबान टीम के लिए अच्छी बात यह है कि राफेल क्रिवेल्लारो और नेरिजुस व्लास्किस शानदार फॉर्म में चल रहे है।
 
दोनों ने मिलकर इस सीजन में अब तक 20 गोल किए हैं और साथ ही 11 असिस्ट भी किए है। गोवा को अपने डिफेंस को मजबूत रखने के लिए इन दोनों को रोकना होगा। गोवा के अंतरिम कोच क्लिफॉर्ड मिरांडा ने कहा, प्लेआफ में चेन्नइयन सबसे मुश्किल टीम है। यह उन टीमों में से एक है, जिससे हम बचना चाहेंगे। लीग में उन्होंने सबसे ज्यादा सुधार किया है। वे एक ऐसी टीम है, जो पिछले आठ मैचों से अजेय चल रही है और उसने इसमें छह जीते हैं और दो ड्रॉ खेले है। हमारे लिए यह एक मुश्किल होने वाला है। लेकिन हम अपना स्वभाविक खेल खेलेंगे। सेंटर में दोनों टीमों के बीच यह एक रोमांचक मुकाबला होगा क्योंकि अनिरुद्ध थापा और एडविन वानस्पॉल के सामने मिडफील्डर में गोवा के अहमद जाहोउ, हूगो बोमोउस और ब्रैंडन फÞर्नांडिज को रोकने की जिम्मेदारी होगी।
 
बोमोउस इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है और वह फेरान कोरोमिनास के लिए कई पास कर चुके है। लालललिआंजुआना चांगते जैकीचंद सिंह के खिलाफ क्रॉस करेंगे। चेन्नइयन के कोच कोयॅले ने कहा, ‘‘प्लेआफ में होने के कारण हम इसे मुश्किल रूप में देखना चाहते है। लेकिन हम अच्छे कोच के साथ एक मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे है। हमें यह दिखाना होगा कि हम किसी भी टीम के खिलाफ जीत सकते है। दोंनों का डिफेंस मजबूत भूमिका निभाएगा। जब आप इसे देखते हैं, तो दोनों का फॉरवर्ड लाइन, अटैकिंग मिडफील्डर और सेंटरल मिडफील्डर में शानदार खिलाडी है। उनके खेल में फारवर्ड टॉप पर हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »